*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह आगामी 11 से 13 जनवरी तक जिला सिरसा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

सिरसा,10 जनवरी।


                  हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह आगामी 11 से 13 जनवरी तक जिला सिरसा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।


              यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि बिजली मंत्री 11 जनवरी को दोपहर एक बजे जिला के गांव बणी में आयोजित खेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तत्पश्चात बिजली मंत्री सांय 6 बजे तक रानियां में लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका निदान करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 12 जनवरी को बिजली मंत्री स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रात: 8 बजे रन फॉर यूथ मैराथन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तत्पश्चात 11 बजे गांव रोड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार बिजली मंत्री 13 जनवरी सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इसी दिन सांय 7 बजे आनंद वाटिका सी-ब्लॉक में लोहड़ी मिलन समारोह में शिरकत करेंगे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!