Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिज विज ने आज पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंतोदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन डीडीआर (डेली डायरी रजिस्टर) शुरू की जाए

चण्डीगढ़, 29 मई- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिज विज ने आज पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंतोदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन डीडीआर (डेली डायरी रजिस्टर) शुरू की जाए और उसकी एक प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध करवाई जाए।

For Detailed News-

गृह मंत्री आज क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के माध्यम से हरसमय पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं को लांच किया।

श्री विज ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस की क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम की 15 और सेवाओं को हरसमय पोर्टल को सरल सेवाओं के साथ जोडने से नागरिको को सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि हर समय 24-7 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को पुलिस सेवाएं मुहैया करवाई जाती हैं और नागरिक पुलिस थाने में बिना जाए ऐसी 33 सेवाओं के लिए  ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण और सेवा आग्रह हेतु सामान्य फार्म बनाए गये हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि नागरिकों को एसएमएस और पोर्टल के डैशबोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा किए गये सेवा आवेदन की जानकारी दी जाती है। हर समय पोर्टल पर 28 मई 2020 तक 4 करोड 14 लाख 28 हजार 574 लोगों ने विजिट किया है। इस अवसर पर होम सेक्रेटरी श्री विजयवर्धन, डीजीपी श्री मनोज यादव, एडीजीपी टेलीकाम एंड आईटी श्री अरशिंदर सिंह चावला और एडीजीपी लॉ एंड आर्डर श्री नवदीप सिंह मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!