IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हनुमान जी प्रभु के हर कार्य को बड़े ही पवित्र भाव से करते थे- साध्वी

https://propertyliquid.com/

सिरसा।दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांव बणी-1 में ‌तीन दिवसीय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी शिष्या पंकजा भारती ने भक्त हनुमान की गाथा का वर्णन किया। साध्वी ने कहा कि श्री हनुमान जी प्रभु के हर कार्य को बड़े ही पवित्र मन से करते है। क्योंकि उनके मन में प्रभु श्रीराम ही निवास करते है। तभी तो बड़ी से बड़ी मु‌श्किल भी वो पार कर जाते है। सुंदरकांड प्रसंग इसलिए ही सुंदरकांड है। क्योंकि इसमें एक भक्त भगवान से कैसे मिल सकता है। उसका वर्णन किया गया । साध्वी के द्वारा संगीतमय चोपाई व भजन से सभी भक्तों को भाव विभोर किया। सुंदरकांड में हनुमानजी द्वारा किए गए महान कार्यों का वर्णन किया गया है। अखंड रामायण पाठ में सुंदरकांड के पाठ का विशेष महत्व होता है। साध्वी ने कहा कि संपूर्ण रामायण कथा श्रीराम के गुणों और उनके पुरुषार्थ को दर्शाती है, जबकि सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है, जो सिर्फ हनुमानजी की शक्ति और विजय का अध्याय है।