स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन लेगा श्वसन संक्रमण/इन्फ्लुएंजा मरीजों की रिपोर्ट
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिरसा तथा जिला के सभी निजी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि जिला में कोई भी गंभीर श्वसन संक्रमण/इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी का कोई भी केस सामने आने पर तुरंत जिला स्वास्थ्य अथोरिटी के संज्ञान में लाया जाए ताकि कड़े कदम उठाए जा सके। इसके अलावा सभी प्राइवेट अस्पताल संचालक प्रतिदिन रिपोर्ट भेजें ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को टीमें बना कर जिला के सभी क्षेत्र मलिन बस्तियों, औद्योगिक श्रमिक, फेरीवालों, फल/सब्जी विक्रेताओं, किरयाणा सामान डिलिवरी ब्वाय तथा डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करके स्क्रीनिंग करने व सैंपलिंग / परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल ओपीडी लगातार निगरानी में रखी जाए ताकि आवश्यकता अनुसार उनका प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि थर्मल स्कैनर पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रखें तथा प्रत्येक स्वास्थ्य जांच टीम को आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद जनरल ओपीडी में सोशल डिस्टेंस व नियमों के अनुसार स्वच्छता का पूरा ख्याल रखना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, निजी चिकित्सकों से आह्वïान किया कि वे आरोग्य सेतु ऐप के डाउनलोड करें तथा उसमें अपनी जानकारी फीड करें। साथ ही अन्य लोगों को भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएं ताकि कोरोना वायरस को मात दी जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा बनाई गई यह एप कोरोना वायरस को रोकने में यह एप काफी सहायक सिद्ध हो रही है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!