गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

सौर उर्जा पंप के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 5 सितंबर।


              नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों को सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान 30 सितंबर तक सरल हरियाणा की वैबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।च्च् यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विभाग द्वारा सौर उर्जा उपकरणों जैसे कि मनोहर ज्योति, सौर उर्जा पंप इत्यादि को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है और काफी अधिक सं या में आवेदन ऑनलाईन सरल केन्द्रों पर भरे जा रहे है। उन्होंने बताया कि सौर उर्जा पंप के आवेदन के लिए कोई भी किसान जिसने टपका सिंचाई, सूक्ष्म सिंचाई व भूमिगत पाईप लाईन को अपनाया हुआ है, वे सभी पात्र हैं। लेकिन डार्क जोन में ऐलनाबाद व रानियां खंड के गांवों में उनके पास तालाब / वाटर पोंड भी होना आवश्यक है। इस स्कीम के अंतर्गत 3, 5, 7.5 व 10 होर्स पावर तक के पंप इस स्कीम के अंतर्गत 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएंगा। उन्होंने बताया कि कुछ दलाल प्रवृति के लोग, ग्रामीणों को बहका कर उनसे पंप दिलाने के नाम पर पैसा भी ऐंठ रहे हैं तथा विभाग के बारे में भ्रामक प्रचार भी कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया है कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहे।


              उन्होंने बताया कि दलाल प्रवृति के लोग डबवाली व नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में अधिक सक्रिय है। उन्होंने मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सफल आवेदकों से कहा है कि वे अपने हिस्से की राशि 7500 रुपये (अनुदान के पश्चात) केवल अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में ही जमा करवाएं ताकि उन्हें यह उपकरण शीघ्र से शीघ्र उपलब्ध करवाए जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 150 वाट की एक सौर मॉडयूल, 12वाट / 80एएच की लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी, छत का डीसी पंखा, एक टयूब लाईट, दो एलईडी बल्ब, चार्ज कन्टोलर, स्टैंड व स्थापन इत्यादि शामिल है।


              उन्होंने बताया कि इस पूरे सिस्टम की कीमत 22,500 रुपये है। इस पूरे सिस्टम में प्रयोग लाए जाने वाले लिथियम बैटरी का उपयोग, आज इलेक्ट्रीक कारों, मोबाईल फोनों आदि में किया जा रहा है तथा इसका जीवन-काल, बाजार में उपयोग लैड एसिड बैटरी की अपेक्षा ज्यादा होता है। साथ ही इसका आकार भी बहुत छोटा होता है। उन्होंने बताया कि जिला की जिन गौशालाओं में बैटरी आधारित सौर पॉवर प्लांट लगाए गए हैं, उनमें भी इन्हीं बैटरी का उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान 30 सित बर से पूर्व अपने आवेदन सरल केन्द्रों या अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा न बर 54 में स पर्क कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए अधिक से अधिक सं या में आवेदन करें।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply