Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सेक्टर 56 में लोगों को ओवर सीवरेज फ्लो से मिलेगी जल्द राहत

नगर निगम द्वारा 19 लाख रुपए से नए सीवरेज पाइप डालने का काम शुरू

For Detailed

चंडीगढ़, 2 नवंबर (   ): सेक्टर-56 के कालोनीवासियों को लंबे समय से सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी, जिसके लिए नगर निगम द्वारा सीवरेज के बड़े पाइप डालने का काम शुरू करवा दिया गया है। यह जानकारी स्थानीय पार्षद मनौर ने आज कालोनी में डल  रही सीवरेज लाइन की शुरूआत मौके कही। उन्होंने बताया कि लंबे समय से कालोनी वासी इस समस्या के हल के लिए अधिकारियों को अवगत करवा चुके थे तथा तत्कालीन पार्षदों द्वारा सीवरेज की समस्या के नाम पर वोट हासिल कर लोगों के साथ धोखा ही किया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर कालोनी वासियों की समस्याओं से अवगत करवाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप नगर निगम द्वारा नई सीवरेज लाइन के लिए करीबन 19 लाख रुपए के बजट के साथ इस काम अब पूरा किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन डलने से घरों के बाहर एकत्रित होते गंदे पानी की समस्या अब पूरी तरह से हल हो जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग कर कूड़ा एकत्रित करने वालों को दें, ताकि कालोनी में सफाई मुकम्मल तौर पर सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर इस मौके गुरजीत सिंह, करमशेर, बीरबल, वीर सिंह राणा, सरवन, बिल्ला, मीना, फुरकान, नावेद, मिलन, विशाल भूषण व दर्शन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com