सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल जो लोगो के लिए हादसे कारण बन रहा है
लोग सुबह उठकर सैर करने जाते हैं ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहैं लोग नजदीक के पाकॊ मे जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया आज पंचकुला का मशूहर यवनिका पार्क सेक्टर 5 का हैं।सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल उसकी स्थिति ठीक नही है।लोग सुबह वर्कआउट करने के लिए आते है,ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है
सरकार ने जहॉं लाखो रुपये खर्च करके ओपन जिम बनवाया गया था, आज उसके हालात खराब है,
ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है, जो लगी हुई उनका भरोसा नही है कब टूट जाऐगी। हमारी प्रशासन से ये मॉग हैं कि इनका रखरखाव बहेतर किया जाऐ, यह भी पता करवाया जाऐ कि उसमें उच्च गुणवत्ता की सामग्री लगी है या नही? वहॉं के लोगो से बातचीत मे पता चला कि ओपन जिम में मशीने यहॉं तो वो खराब रहती है या फिर ठीक से चलती नही है इसकी भी जाचं होनी चाहिऐ ? कही कोई हनहोनी न हो जाऐ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!