सिरसा से पंचकूला के लिए शुक्रवार को विशेष बस हुई रवाना
हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रात: 8 बजे सिरसा से पंचकूला के लिए बस रवाना की गई। बस 10 यात्रियों को लेकर पंचकूला के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व सिरसा बस स्टैंड पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंस की मार्किंग के हिसाब से कतारबद्ध किया गया। बस में प्रवेश से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा उनके हाथों को भी सैनिटाइज करवाया गया। सभी यात्रियों ने फेस मास्क भी पहने हुए थे। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बस के अंदर सीटों पर मार्किंग भी की गई थी। चालक व परिचालक को भी मास्क व सैनिटाइजर दिए गए। इस अवसर पर टै्रफिक मैनेजर कुलदीप जांगड़ा, ट्रैफिक इंचार्ज राकेश कुमार, राकेश योगी आदि उपस्थित थे।
सिरसा सेे पंचकूला के लिए करवानी होगी ऑनलाइन बुकिंग
हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि सिरसा से पंचकूला जाने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (https:/hartrans.gov.in) पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। केवल कंफर्म बुकिंग वाले व्यक्तियों को बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रास्ते में आने वाले ठहराव से किसी भी यात्री को बस में प्रवेश अथवा बस से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सोशल डिस्टेंस अनुसार मार्किंग करवा कर कतारबद्ध तरीके से बस में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!