*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

सिरसा व रानियां से एक-एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन

सिरसा, 1 अक्तूबर।

कालांवाली, डबवाली व ऐलनाबाद में किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन


           जिला निर्वाचन एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मंगलवार को सिरसा विधानसभा से एक व रानियां विधानसभा क्षेत्र से भी एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र, 42-कालांवाली, 43-डबवाली व 46-ऐलनाबाद में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। 4 अक्तूबर तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्र के लिए प्रत्याशी प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 3 बजे के बाद आने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों से आह्वïान किया है कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करें और नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में सहयोग करें।


               45-सिरसा के रिटर्निंग अधिकारी जयवीर यादव के समक्ष मंगलवार को हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कुमार पुत्र श्री मुरलीधर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार 44-रानियां में रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोबिंद कुमार पुत्र श्री मुरलीधर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply