सिरसा- विधायक गोपाल कांडा को मातृशोक
सिरसा के विधायक, हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा एवम समाजसेवी गोबिंद कांडा व महान कांडा की माता श्रीमती मुन्नी देवी कांडा ( राधा देवी कांडा) का निधन
-करीब 76 वर्षीय श्रीमती मुन्नी देवी पिछले काफी दिनों से थीं अस्वस्थ
-निर्जला एकादशी को हुआ देवलोकगमन
-धर्म परायण और समाजसेवा को समर्पित थीं श्रीमती मुन्नी देवी बाबा तारा कुटिया के माध्यम से करवाये अनेक धार्मिक कार्य
-कल सुबह 10 बजे सिरसा स्थित
श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में होगा अंतिम संस्कार
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!