आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बैनर, होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित

सिरसा, 3 अक्तूबर।


                 हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह ने दी।


                 उपायुक्त ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव डिंग, गदली, नरायणखेड़ा, नहराणा, चौबुर्जा, मोचीवाला, शेरपुरा, साहुवाला द्वितीय, अली मोहम्मद, नेजियाखेड़ा में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए बस स्टैंड स्थान निर्धारित किया गया है। गांव जोधकां में में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए धर्मशाला, गांव कुक्कड़थाना, चाढीवाल, राजपुरा केरांवाली में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए पार्क, गांव ताजियाखेड़ा में में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए मंदिर के सामने, गांव मोहम्मदपुर, सलारपुर, फूलकां, खंडावाली में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए पंचायत घर, गांव शाहपुर बेगु, राम नगरिया, मोडियाखेड़ा में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैंड के साथ तथा जनसभा के लिए मैन चौक स्थान निर्धारित किये गए हैं।


उन्होंने बताया कि गांव शमशाबाद पट्टïी में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए हरिजन चौपाल, शहीदांवाली में बैनर व होर्डिंग के लिए हरिजन चौपाल तथा जनसभा के लिए रामलीला ग्राउंड, शाहसतनाम पुरा में में बैनर व होर्डिंग के लिए मैन रोड़, गांव रंगड़ीखेड़ा में में बैनर व होर्डिंग के लिए गुरुद्वारे के साथ बेगुरोड़ वाले मोड़ पर तथा जनसभा के लिए रामलीला ग्राउंड के साथ, नटार में बैनर व होर्डिंग के लिए मैन चौक तथा जनसभा के लिए वृद्घाश्रम व बस स्टैंड के पास, कुसुंबी में बैनर व होर्डिंग के लिए पंचायत घर के साथ तथा जनसभा के लिए मैन चौक स्थान निर्धारित किये गए हैं।


                 गांव खाजाखेड़ा में बैनर व होर्डिंग के लिए प्राईमरी स्कूल के साथ तथा जनसभा के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम सचिवालय, केलनियां में बैनर व होर्डिंग के लिए पंचायत घर के साथ तथा जनसभा के लिए पंचायत घर, कंवरपुरा में बैनर व होर्डिंग के लिए पंचायत घर के साथ तथा जनसभा के लिए राजीव गांधी खेल परिसर, कंगनुपर में बैनर व होर्डिंग के लिए पंचायत घर के पास तथा जनसभा के लिए नए गुरुद्वारे के पास राजु चक्की के साथ, बाजेकां में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैंड, बीसी चौपाल के साथ तथा जनसभा के लिए पंचायत घर स्थान निर्धारित किये गए हैं।


                 नगर परिषद सिरसा क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग के लिएए नजदीक सरकारी गल्र्ज कॉलेज, नजदीक बाल भवन, हाउसिंग बोर्ड पार्किंग साईट बरनाला रोड़ लेकिन सामने नहीं बरनाल रोड़, न्यू हाउसिग बोर्ड कॉलोनी के सामने, नजदीक जेई कॉलोनी साईट, नजदीक अजय विहार साईट, नजदीक एमआईटीसी कॉलोनी हुड्डïा बाईपास रोड़, ऑटो मार्केट के अंदर नजदीक पैट्रोल पंप, ऑटो मार्केट के नजदीक ऑटो मार्केट ट्यूबवैल, हुड्डïा ग्रीन बैल्ट नजदीक के सामने खुली जगह, अरोड़वंश चौक डबवाली के सामने खुली जगह, जनता भवन रोड़ खुली जगह, महाराणा प्रताप चौक हुड्डïा सैक्टर खुली जगह पर, एनएच9 हिसार रोड़ नजदीक दिल्ली पुल खुली जगह, बरनाला रोड़ नजदीक जिला जेल खुली जगह तथा रैली के लिए दशहरा ग्राउंड वैदवाला रोड़ सैक्टर 19, नेहरु पार्क, अनाजमंडी के स्थान पर ऑटो मार्केट के साथ नगर परिषद सिरसा की खाली भूमि निर्धारित हैं।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply