*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

सिरसा का अभिमान, 100 प्रतिशत मतदान

सिरसा 16 अक्तूबर।

वाहनों पर स्टीकर लगा कर युवाओं से मतदान करने का आह्वïान

              अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी मनदीप कौर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रमों के तहत जिला में 21 अक्तूबर को 100 प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को अलग-अलग माध्यमों से जागरुक तथा प्रेरित किया जा रहा है।


              स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बताया कि स्वीप की टीमों द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों, पैट्रोल पंप, पार्क तथा ग्रामीण चौपालों में नागरिकों से चर्चा कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा मतदान में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए दुपहिया वाहनों व मोबाइलों पर मतदान के लिए प्रेरित संदेश का स्टीकर चस्पा कर तथा पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं में मतदान को लेकर बेहद उत्साह है, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवा बड़ी जिज्ञासा पूर्वक जानकारी हासिल कर रहे हैं।


              ग्रोवर ने बताया कि स्वीप टीम का लक्ष्य है कि सिरसा जिला मतदान प्रतिशत में अव्वल रहे, इसके लिए स्वीप टीम शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान का महत्व समझा रही है। इसके अलावा ईंट भट्टïों व खेतों में काम करने वाले मजदूरों, पैट्रोल पंपों, फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मियों, महाविद्यालयों व स्कूलों  के विद्यार्थियों को ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दोÓ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को मास्टर ट्रेनर द्वारा रिलायंस पैट्रोल पंप, चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग महाविद्यालय पन्नीवाला मोटा, बस स्टैंड साहुवाला, पैट्रोल पंप खारियां, पाइप फैक्ट्री पंजुआना में पहुंच कर नागरिकों को वोट का महत्व बताया।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply