सावधानी : आमजन प्रयोग किए गए मास्क व दस्तानों को खुले में न फैंके : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रयोग किए गए मास्क, गलव्स इत्यादि को खुले में न फैंके, इससे वायरस फैलने का खतरा रहता है। इसलिए मास्क व गलव्स को मिट्टïी में दबाकर या जलाकर डिस्ट्रोय करें। उन्होंने कहा कि सड़को ओर मोहल्लों में प्रयोग किये गए मास्क व दस्ताने न फैंके, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण आए गंभीर संकट के चलते हमे ऐसी कोई भी ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए जिससे गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। इसलिए प्रयोग में लाए गए मास्क, दस्ताने व अन्य इस प्रकार की सामाग्री को खुले में न फैंके और इसे मिट्टïी में दबाकर या जलाकर डिस्ट्रोय कर देना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भवनों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर के घोल से सैनिटाइज करवाया जा रहा है। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए फोगिंग भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह समय सावधानी बरतने व सचेत रहने का है, आमजन किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चुनौती का सामना करने के लिए सावधानी ही बेहतर उपाय है। नागरिक बेवजह घर से न निकलें, केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाएं। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के साथ-साथ समाजिक व धार्मिक संस्थाएं व स्वयं सेवी जनसेवा में लगे हुए हैं और लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस प्रशासन भी मुख्य भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे लॉकडाउन की पालना करते हुए इन संघर्ष सैनानियों का मान करें और हौसला बढाएं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!