19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव

सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवियों का योगदान व सेवाभाव सराहनीय : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सिरसा, 13 अप्रैल।

सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवियों का योगदान व सेवाभाव सराहनीय : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से समाजसेवी संस्थाओं के योगदान की प्रशंसा करते हुए आभार जताया, एकजुटता व योजनाबद्ध तरीके से सहयोग करने का किया आह्वïान


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सामाजिक, धार्मिक स्वयंसेवियों का सेवाभाव योगदान सराहनीय है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद गरीब परिवार भूखा न सोए और उसे घर द्वार पर ही जरूरी सुविधा व भोजन उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए हर जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से एकजुटता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस चुनौती का सामना हम सबको संयम व योजनाबद्ध तरीके से करना है। इसलिए यह ध्यान रखें कि जरूरतमंद व गरीब को भोजन व सूखा राशन मिले लेकिन अव्यवस्था न हो। इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाए और आमजन की जरूरत के अनुसार सूची बना कर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। जरूरतमंदों को मौहल्ला स्तर पर, गली-गली और आखिरी घर तक राशन पहुंचे यह सुनिश्चित करें।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के समाजसेवी संस्थाओं से रुबरु होकर संवाद कर रहे थे। इस दौरान सिरसा लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारी तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने समाजसेवियों की लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में आपसी तालमेल व एकजुटता के साथ मिलकर कार्य करें। समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर सहयोग करें ताकि जरूरतमंद को भोजन भी मिले, अव्यवस्था न हो तथा पका हुआ भोजन व्यर्थ न जाए। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो सके जरूरतमंद को कच्चा राशन उपलब्ध करवाएं और जो परिवार या व्यक्ति भोजन बनाने की स्थिति में नहीं है केवल उसे ही पका हुआ भोजन भिजवाएं। इसके लिए समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिलकर समन्यव स्थापित करें और क्षेत्र, मौहल्ला व गली वाइज सूची बना कर जनसेवा में योगदान दें। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान जिला सिरसा के समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से हरियाणा स्टेट मेडिकल कॉउंसिल के सदस्य डा. वेद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष जिला में संस्थाओं द्वारा की जा रही सेवा के बारे में बताया और अपने सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिला सिरसा में सभी समाजसेवी संस्थाएं आपसी तालमेल के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंदों का सूखा व पका हुआ भोजन दे रही है। जिला में अब तक 4 लाख से अधिक पके हुए भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव के लिए उपयुक्त मात्रा में सेनिटाइजर, दस्ताने व मास्क उपलब्ध हैं और स्वास्थ्य कर्मी एकजुटता के साथ अपनी भूमिका निभा रहे हैं।


इस अवसर पर अग्रवाल युवा संगठन से सतीश कुमार गर्ग, बाबे नानक दी हट्टïी से सुखमंदर सिंह, समाजसेवी दीप्ति दिव्य गोयल, भारत विकास परिष्षद से दिनेश गर्ग, पतंजली योग पीठ से हीरा सिंह, एसए मानव कल्याण सेवा से डा. राधेश्याम खुराना, श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट से गोबिंद कांडा, मैमोरियल ट्रस्ट से रेखा कपूर, लायंस क्लब से राजेश गनेरीवाला, दलाल एसोसिएशन सुशील कंदोई, स्वर्णकार समाज वैलफेयर सोसायटी से सुभाष वर्मा, महात्मा बुद्धयोग संस्थान से नरेंद्र योगी, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड से कुलदीप सुथार, अटल प्रतापी नामधारी से गुरमीत सिंह, टीम मिशन ग्रीन हरियाली से प्रवीण शर्मा, अरोड़ वश युवा सेवा से नरेश कटारिया, भारत विकास परिषद ऐलनाबाद से एनआर सिंद्धु, स्व. रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट से राज कुमार शर्मा, राधा स्वामी सतसंग घर सिकंदरपुर से सुनील चुघ, गुरूद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा नरिंद्र सिंह, श्री अमरनाथ सेवा समिति से कृष्ण कुमार गर्ग, श्याम भंडारा संघ से संतलाल, गुरूद्वारा गुरू गोविंद सिंह से प्रकाश सिंह तथा धनराज सामाजिक अनुसंधान एवं विकास फाउडेशन से अनिरुद्ध सर्राफ आदि उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!