*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास लाये रंग।

सिरसा,11 जनवरी।


       सिरसा संसदीय क्षेत्र के टोहाना की मंजू बाला के उपचार हेतु सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा किये गए प्रयास रंग लाएं हैं। मंजू बाला के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए सांसद सुनीता दुग्गल की कोशिशों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख रुपये का आर्थिक अनुदान जारी हुआ है। इस अनुदान से मंजू बाला के परिवार को उपचार में होने वाले खर्च में सहायता मिलेगी। मंजूबाला के परिवार ने सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों को सराहा और उन्हें साधुवाद दिया। वहीं सांसद दुग्गल ने उनकी अनुशंसा पर आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष पीडि़तों और जरूरतमंद नागरिकों के लिए उम्मीद की किरण है।


        दरअसल सिरसा लोकसभा क्षेत्र के टोहाना विधानसभा क्षेत्र की मंजू बाला लीवर की बीमारी से जूझ रही है। चिकित्सकों ने उसको लीवर ट्रांसप्लांट करवाना बताया था। ट्रांसप्लांट में काफी खर्च आता है। साथ ही दवाओं और जांच इत्यादि में भी काफी खर्चा लगता है। मंजू बाला का परिवार काफी परेशानी में था। उनकी यह परेशानी लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल के समक्ष आई। सांसद ने इस परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सांसद ने प्रधानमंत्री कार्यालय को मंजू बाला के ट्रांसप्लांट हेतु आर्थिक सहायता की अनुशंसा की। जिसके बाद पीएमओ ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मंजू बाला के उपचार के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पत्र भेजकर सांसद सुनीता दुग्गल को आर्थिक अनुदान जारी करने के संदर्भ में सूचित किया।


        दूसरी ओर सांसद दुग्गल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। इस सेवा भाव से ही प्रधानमंत्री कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष जरूरतमंद के लिए आशा की किरण है। उन्होंने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र का जन-जन उनका पारिवारिक सदस्य है। परेशान और पीडि़त व्यक्ति के लिए वे हरसंभव सहायता करने को सदैव तत्पर हैं। परिजन की बीमारी और उसमें लग रहे खर्च से परेशान इस परिवार ने सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया।