State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

*सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड प्रदान करने के लिए मांगे आवेदन- उपायुक्त यश गर्ग*

For Detailed

*इंदिरा गांधी महिला शक्ति, कल्पना चावला शौर्य, बहन शनो देवी पंचायती राज लाईफ टाईम अचीर्वस अवार्ड, वूमैन आउटस्टैण्डिंग अचीर्वस अवार्ड दिए जाएगें*

पंचकूला 11 अक्तूबर – महिला एवं बाल विकास द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड प्रदान करने के लिए 15 दिसम्बर 2024 तक आवेदन मांगे जा रहे है। 

उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण के अध्यक्ष डा. यश गर्ग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उत्कृष्ट कार्यो, वीरता एवं सामाजिक कार्यों में कार्य किया हो, उनके लिए आवेदनों की सिफारिश की जाती है। जो महिलायें इन क्षेत्रों से जुडी हो और हरियाणा राज्य की निवासी हो। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में चार अवार्ड प्रदान किए जाएगें।

उपायुक्त ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शनो देवी पंचायती राज पुरस्कार, एवं (क) लाईफ टाईम अचीर्वस अवार्ड, (ख) वूमैन आउटस्टैण्डिंग अचीर्वस अवार्ड के लिए इच्छुक महिलायें अपने सभी दस्तावेज जिला बाल कल्याण परिषद्, बेज नं0 19, सैक्टर-ं14, पंचकूला में निर्धारित अवधि तक आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा कार्यालय के दूरभाष नं0 0172-2586554 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन संबंधित महिला की सिफारिश महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजी जाएगी। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा, पचंकूला द्वारा दिये गये दूरभाष नं0 0172-2560349 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा विभाग द्वारा दी गई जानकारी की पात्रता शत्र्तों के लिए www.wcdhry.gov.in वेब साईट पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। 

https://propertyliquid.com