सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और ब्लीचिंग पाउडर से बनाए गए घोल से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक भी अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और कूड़ा नगर परिषद की गाडिय़ों में ही डालें। उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग गलियों में न बैठें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें।
https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/
सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा लगातार शहर के सभी वार्डों को कूड़ा उठवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने, लॉकडाउन की पालना व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। नगर परिषद द्वारा दमकल वाहनों के माध्यम से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर घोल से छिड़काव किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा 4 दमकल विभाग की गाडिय़ों व 10 ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है और फोगिंग के माध्यम से भी शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!