समय रहते चुनाव प्रक्रिया संबंधी सभी तैयारियां कर लें पूर्ण : राजीव रंजन
सिरसा, 7 मई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने चुनाव संबंधी तैयारियां की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिला से संबंधित चुनाव प्रक्रिया की सभी तैयारिया पूर्ण कर लें। उन्होंने सभी निर्वाचन अधिकारियों से वोटर स्लीप वितरण से लेकर बूथ पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वे आज वीडियो कॉफे्रंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व एआरओ से चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियों व व्यवस्थाओं बारे जानकारी ले रहे थे। उन्होंने वोटर पर्ची वितरण, ईवीएम व चुनाव प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण, बे्रल लिपि वोटर स्लीप, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा, जीपीएस सिस्टम, पीडब्ल्यूडी, टोल फ्री नम्बर 1950 आदि की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए इनमें तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए। यहां लघुसचिवालय स्थित एनआईसी वीसी रूम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, सिटीएम जयबीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा, लेखाकार मक्खन सिंह व एडीआईओ सुषमा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी मतदान प्रतिशता की चरणबद्घ रूप में रिपोर्ट देगा। उन्होंने कहा कि मतदान की अंतिम रिपोर्ट सायं 7 बजे भेजी जाए, जिसमें मतदान प्रतिशतता के साथ-साथ महिला व पुरूष की मतदान प्रतिशतता की जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि मतदान रिपोर्ट नई सुविधा ऐप में फीड की जाए। उन्होंने कहा कि वोटर स्लीप वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। वोटर स्लीप किसी भी राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी, संस्था आदि किसी अन्य को न दी जाए। स्वयं बीलएलओ घर-घर जाकर वोटर स्लीप मतदाता को उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नम्बर 1950 आखिरी तीन दिनों यानि की 10, 11 व 12 मई को 24 घंटे एक्टिव रहे। इस दौरान लोगों द्वारा ज्यादातर वोटर संबंधी जानकारी मांगे जाने की संभावना रहेगी। इसलिए इसकी जानकारी के लिए किसी जानकार व्यक्ति की ड्ïयूटी लगाई जाए, ताकि मतदाता को सही-सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाताओं के वोटर स्लीप, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के लिए किए गए प्रबंंधों, बूथ पर लाईट, बिजली, फर्नीचर, वाहनों में जीपीएस आदि के संबंध सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जिला में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी की गई तैयारियों की जानकारी
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिला में लोकसभा आम चुनाव की मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। चुनाव ड्ïयूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसी प्रकार वोटर स्लीप वितरण का कार्य भी अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने बताया कि जिला के 4393 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के सहज रुप से मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर द्वार से ला कर उनका प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी बाधा के मतदान करवाया जाएगा तथा मतदान के बाद वापिस उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। टोल फ्री नम्बर 1950 पहले से ही एक्टिव है। उन्होंने बताया कि सभी सैक्टर ऑफिसर व ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट को जीपीएस सिस्टम लगाने के आदेश दे दिए गए हैं, जल्द ही सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवा दिया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!