अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

सभी अधिकारी निष्पक्षता व सजगता से करें चुनावी ड्यूटी : जिला निर्वाचन अधिकारी

सिरसा, 20 अक्तूबर।


              विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेवारियों का अहसास करवाते हुए संबंधित बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र नामत सिरसा, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां व डबवाली के कुल 994 बूथों पर 9 लाख 44 हजार 328 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव को निप्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्ेश्य से सभी प्रकार की व्यवस्था पुख्ता की गई हैं।


              जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों तथा आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करवाते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने को कहा। इस दौरान पर्यवेक्षक ऐलनाबाद वैट्री सेल्वी, सिरसा विधानसभा क्षेत्र के आरओ जयवीर यादव, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के आरओ संयम गर्ग, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के निर्मल नागर, रानियां विधानसभा क्षेत्र के आरओ राजेंद्र सिंह व डबवाली के आरओ डॉ. वीनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


              चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में जिला की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य चुनाव सामग्री वितरित की गई। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र की सीडीएलयू के अंबेडकर लॉ भवन, डबवाली विधानसभा क्षेत्र की एमपी कॉलेज डबवाली, रानियां विधानसभा क्षेत्र की सीडीएलयू के लाल बहादुर शास्त्री भवन, सिरसा विधानसभा क्षेत्र की सीडीएलयू के मल्टी पर्पज हाल व ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र की सीडीएलयू के अंबेडकर भवन के लाइब्रेरी हाल में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अंतिम रिहर्सल करवाकर चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। चुनाव सामग्री वितरण से पूर्व मतदान प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों को संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया की अंतिम प्रशिक्षण देते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए निर्देशित किया।


प्रात: 6 बजे मॉक पोल के बाद शुरु होगी मतदान प्रक्रिया


              कल 21 अक्तूबर को प्रात: 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानि प्रात: 6 बजे मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों व पार्टियों के ऐजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉकपोल के बाद ऐजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जिला के 994 बूथों पर 9 लाख 44 हजार 328 मतदाता डालेंगे वोट


              जिला की पांच विधानसभा क्षेत्र सिरसा, रानियां, कालांवाली, ऐलनाबाद तथा डबवाली में विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए मतदान होगा। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 994 बूथ बनाए गए है। इन बूथों पर जिला के 9 लाख 44 हजार 328 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सबसे अधिक बूथ डबवाली विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं, वहीं सबसे अधिक मतदाता सिरसा विधानसभा क्षेत्र में मत डालेंगे। 42-कालांवाली(एससी) में 193 बूथों पर एक लाख 77 हजार 277, 43-डबवाली में 217 बूथ पर एक लाख 99 हजार 52 मतदाता, 44-रानियां में 193 बूथों पर एक लाख 79 हजार 924, 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र के 201 बूथों पर 2 लाख 7 हजार 345 तथा 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के 190 बूथों पर एक लाख 80 हजार 730 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

66 उम्मीदवार आजमा रहे भाग्य
              विधानसभा आम चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान तथा 24 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र में 66 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 18 उम्मीदवार, रानियां से 16, डबवाली से 11, कालांवाली से 8 तथा ऐलनाबाद से 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जिला के 9 लाख 44 हजार 328 मतदाता करेंगे। जिला सिरसा में कुल 1310 सर्विस वोटर है जिनमें 1286 पुरूष व 24 महिला सर्विस वोटर है। डबवाली में कुल 239 सर्विस वोटर  हैं जिनमें 236 पुरुष तथा 3 महिला मतदाता, कालांवाली में कुल 446 सर्विस वोटर हैं जिनमें 443 पुरुष तथा 3 महिला मतदाता, रानियां में कुल 160 सर्विस वोटर हैं जिनमें 158 पुरुष तथा 2 महिला मतदाता, सिरसा में कुल 174 सर्विस वोटर हैं जिनमें 165 पुरुष तथा 10 महिला मतदाता व ऐलनाबाद में कुल 291 सर्विस मतदाताओं में 285 पुरुष तथा 6 महिला मतदाता शामिल हैं।


सखी व मॉडल बूथ रहेंगे आकर्षण का केन्द्र
              अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने बारे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक(सखी) व मॉडल बूथ बनाए गए हैं। सखी बूथों पर पूरा स्टाफ महिला कर्मियों का ही रहेगा। मतदान करवाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक महिला स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार मॉडल बूथों पर मतदाताओं के बैठने से लेकर अन्य विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।


बुजुर्गों व दिव्यांगों को मिलेगी वाहन की सुविधा
              मतदान में दिव्यांगों व बुजुर्गों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सहज व बिना बाधा के मतदान करवाने के उद्ेश्य से नि:शुल्क वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए सुविधाओं के अलावा घर से बूथ तक लाने व मतदान के उपरांत वापिस घर छोडऩे के लिए प्रशासन द्वारा विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है। इन वाहनों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा के साथ-साथ एक निरीक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है।


शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन तैयार, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध
              निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व बिना किसी दबाव के मतदान के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर दी है। हजारों अधिकारी व कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएंगे, वहीं तीन हजार से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाएंगे। इनमें होम गार्ड व सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिला में 69 गांवों के 178 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील तथा 70 गांवों के 183 बूथ संवेदनशील चिह्निïत किये गए हैं। इसके अलावा 7 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व क्रिटिकल बूथों में चुनाव प्रक्रिया की देखरेख और शांतिपूर्ण मतदान के लिए विशेष बल तैनात किया गया है।


मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर होगा पार्टियों का बूथ
              राजनीतिक दल व प्रत्याशी अपना बूथ मतदान केंद्र के 200 मीटर के बाहर ही बना सकेंगे। बूथ पर प्रत्याशी अपना चुनाव चिन्ह का बैनर आयोग के निर्धारित साईज का ही लगा सकेगा। बूथ पर दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठ सकते। इसके अलावा दो अधिक पोलिंग बूथों वाले केंद्रों पर हैल्प डैस्क लगाएगा, जिसमें संबंधित बीएलओ को लगाया गया है, जोकि मतदाता को उनके बूथ के बारे में जानकारी देगा।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply