श्री माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुये श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल
पंचकूला, 13 अप्रैल –
वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल ने आज श्री माता मनसा देवी मन्दिर में माता के दर्शन किये और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उनके साथ उनके परिजन भी इस पूजा अर्चना में शामिल हुये।
श्रीमती सिब्बल ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर में उनकी गहरी आस्था है और वे प्रतिवर्ष यहां के दर्शन करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रो के दौरान की गई पूजा अर्चना का विशेष महत्व है और लाखों श्रृद्रालु वर्ष मंे दो बार आयोजित होने वाले नवरात्रे मेले में महामाई का आशीर्वाद ग्रहण करते है। उन्होंने श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा किये गये प्रबधों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा, सचिव श्रीमती शरदा प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!