श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि समारोह के सफल आयोजन से जुड़े सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लें।
सिरसा, 28 जुलाई।
4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि समारोह के सफल आयोजन से जुड़े सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लें। उन्होंने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में अन्य जिलों से भी संगत भाग लेगी। इसके लिए बड़ी संख्या में वाहन आएंगे। अत: उन वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मिलकर करें। उन्होंने कहा कि मुख्य पंडाल में भव्य आयोजन किया जाएगा इसके लिए पंडाल को फूलों से सजाया जाए तथा संगत के बैठने के लिए बहतरीन व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी को भी भव्य तरीके से सजाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन चरित्र व शिक्षाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में संगत आएगी। इसलिए लोगों के आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि समारोह में आने वाले हर व्यक्ति के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। लंगर के सुचारु संचालन के लिए अधिक से अधिक संख्या में सेवादार लगाएं और सभी आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवानी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ-साथ बर्तनों की साफ सफाई की व्यवस्था भी पुख्ता की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों के आवागमन के लिए बरनाला रोड़ पर पुलिस लाईन की दीवार में चार बड़े गेट बनाए गए हैं, इन द्वारों को भव्य बनाया जाए। इसके अलावा शहर में भी अनेक स्थानों पर भव्य द्वार बनाए जाए। उपायुक्त ने कहा कि बड़ी संख्या में आने वाली संगत के लिए स्वच्छ पेयजल व्यवस्था जनस्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करें। इसके अलावा पूरे परिसर को साफ व स्वच्छ बनाने में नगर परिषद के कर्मचारी लगाए जाए। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम के लिए समुचित बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा पूरी सुरक्षा के प्रबंध भी पुख्ता किये जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यों के लिए सुपरवाईजरी अधिकारी लगाए गए हैं। सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटियों को समझ लें और तत्काल कार्यवाही भी शुरु कर दें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस बल का प्रबंध किया गया है। सुरक्षा से संबंधित सभी मामलों की देखरेख के लिए एएसपी सुरेश कुमार को लगाया गया है। इसके अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई है। उन्होंने कहा कि हुड्डïा सैक्टर में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा समारोह के दिन ट्रेफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।
Watch This Video Till End….
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विभिन्न कार्यों के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। सभी कमेटी इंचार्ज अपनी ड्यूटियों को समझ ले और आवश्यकता अनुसार स्टॉफ की तैनाती भी कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता और सहजता को ध्यान में रखते हुए कार्यों का निष्पादन करें। इस मौके पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह धमीजा ने बताया कि समारोह में शहर के हर नागरिक को आमंत्रित किया जाए और इसके अलावा सभी धार्मिक, सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं को भी जोड़ा जाए और उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव महाराज न केवल सिक्ख समाज के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए एक आदर्श हैं। उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी लिए उनके प्रकाश पर्व पर सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जाए। तत्पश्चात उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाईन में पहुंच कर समारोह के लिए किये जा रहे प्रबंधों का जायजा भी लिया।
बैठक में एसडीएम हांसी वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम कालका वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम शालिनी चेतल, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डा. वेद प्रकाश, ज्वाईंट डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं बिजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) अजीत सिंह, डीडीपीओ करनाल गगनदीप भी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!