राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी

सिरसा, 26 जनवरी।


हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित 71वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्थानीय लघु सचिवालय के पास स्थित शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सैनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों का नमन किया। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह साथ रहे।


देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इतिहास में वर्तमान समय को स्वर्णिम काल माना जाएगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर भारत की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया गया है। वर्ष 1949 में तत्कालीन सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में लगाई गई धारा 370 के दुष्परिणामों को देखते हुए आजादी के 70 वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने इसे रद्द करने का ऐतिहासिक एवं साहसिक कार्य किया है। इससे देश के लोगों के लिए जहां नए अवसर सृजित होंगे और वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत, श्रेष्ठï भारतÓ से नवभारत के निर्माण को बल मिला है। सरकार के इस फैसले से देश एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक राष्ट्र एक निशान, एक विधानÓ का स्वप्न भी साकार हुआ है। केन्द्र सरकार ने देश को आर्थिक ताकत बनाने हेतु आगामी 5 वर्षों के दौरान 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था रखने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हरियाणा सहित देश के विभिन्न भागों में 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अति संवेदनशील है, इसलिए लोगों की लम्बित मांगों को पूरा करने में कोई कोताही नही बरतती है। इनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान देशों से प्रताडि़त होकर देश में शरण लिए लोगों को संविधान सम्मत भारत का मूल नागरिक बनाना भी शामिल है। इसके लिए भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया है। इससे लम्बे समय से देश व प्रदेश में रहने वाले विस्थापित हिन्दू, सिख, जैन, बौद्घ, पारसी, ईसाइयों को लाभ मिलेगा।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस के सिद्घांत पर चलते हुए अपने गत कार्यकाल के दौरान 11 नए विश्वविद्यालय तथा 52 नए राजकीय महाविद्यालय, 6 नर्सिंग कॉलेजों, 7 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण व 4 प्रक्रियाधीन, 440 खेल नर्सरियां, 1025 व्यायामशालाओं का निर्माण तथा 11293 खिलाडिय़ों को कुल 425 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की है। इसके साथ ही योग्यतानुसार खिलाडिय़ों को एचसीएस, एचपीएस, क्लास वन तथा अन्य नौकरियां देने का प्रावधान किया है। इसके अलावा पारदर्शी तरीके से 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां तथा करीब 95 हजार से अधिक को सक्षम योजना के तहत काम दिया गया तथा एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अलावा प्रदेश के सम्मानित बुजुर्गों का वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 2000 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए कर दिया है। इसके साथ विधवा एवं बेसहारा, दिव्यांग पैंशन, बौना भत्ता तथा किन्नर भत्ता भी बढ़ाकर 2250 रुपए किया गया है।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां प्रदेश को ‘खुले में शौच मुक्तÓ और कैरोसीन मुक्त किया है वहीं पत्रकारों व सत्याग्रहियों को पैंशन, सरकारी अस्पतालों में एमआरआई, हिमो-डायलिसिस तथा कैथ-लैब जैसी आधुनिक सुविधाएं दी हैं। हमारी सरकार ने 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के साथ यौन अपराध करने पर मृत्यु दंड देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशा एवं अपराधमुक्त हरियाणा बनाने हेतु ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु ‘हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरोÓ का गठन किया जाएगा तथा लोगों की सुविधा के लिए डॉयल 112 सेवा शुरू की जाएगी। यह सुविधा राज्य की महिलाओं व बुजुर्गों को इस वर्ष 31 मार्च तक मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपनी भाषा में 112 नम्बर पर पुलिस सहायता मांग सकेंगा। इस पर मेडिकल सुविधाओं से लैस पुलिस मात्र 15 से 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पराली न जलाने और इसके उचित प्रबन्धन के लिए किसानों को 100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 1.62 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि दी है। हमने ‘एकमुश्त निपटान योजनाÓ के तहत 2.42 लाख किसानों की 847 करोड़ रुपए की ब्याज राशि तथा 87 हजार से अधिक किसानों के ट््यूबवैल बिजली बिलों की 20 करोड़ रुपए की जुर्माना राशि माफ की है। सरकार ने ‘भावान्तर भरपाई योजनाÓ के तहत कुल 11 फसलों के भाव निर्धारित किए हैं तथा किसानों की सुविधा के लिए पिंजौर में सेब, फल व सब्जी मंडी, सोनीपत में मसाला मंडी तथा गुरुग्राम में फूल मंडी स्थापित की जा रही है।


उन्होंने कहा कि सरकार ने चालू वर्ष 2020 को ‘सुशासन संकल्प वर्षÓ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रदेश के लोगों को ‘सरल पोर्टलÓ के माध्यम से 527 सेवाएं एवं योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी तथा किसी भी ग्राम सभा के प्रस्ताव पर उस गांव में ठेके नहीं खोले जाएंगे। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए करीब 450 डॉक्टर्स तथा अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1652 होमगार्ड लगाए जाएंगे। हमारी सरकार ने ‘म्हारा गांव, जगमग गांवÓ योजना के तहत 4262 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शीघ्र प्रदेश में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार बिजली प्रयोग कर सकें।


उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हम रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा में डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए किसी एक्सपर्ट एजैंसी से अध्ययन करवाया जाएगा ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के सहज अवसर मिल सके। हमने शहरी निकायों में लोगों को बिजली, पानी, सडक़, नाली (गंदे पानी की निकासी) तथा सफाई सहित पांच मूलभूत सुविधाओं के लिए एक मोबाइल ऐप भी बनाया जा रहा है। इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति शिकायत व फोटो डाल सकेगा, जिस पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। शहरों में अमरूत योजना के तहत करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।


झांकियों में कृषि विभाग की प्रथम, शिक्षा विभाग की द्वितीय तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की तृतीय स्थान पर रहने वाली झांकियों को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में 18 विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया था। परेड में राजकीय नैशनल कॉलेज की एनसीसी की टूकड़ी प्रथम, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठिï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी की टूकड़ी द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी की टूकड़ी तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी शो, लेजियम, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर निकाली गई भव्य झांकियों के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति एवं अन्य गतिविधियों को दर्शाया गया। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों एवं उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में हेलन केलर दृष्टिï बाधित विद्यालय सिरसा, प्रयास, दिशा, श्रवण वाणी विकलांग केन्द्र सिरसा, न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, सैंट जैवियर स्कूल सिरसा, एसएस जैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठिï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा तथा राजकीय नैशनल महाविद्यालय सिरसा के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।


इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, उपायुक्त की धर्मपत्न श्रीमती रजनी गर्ग, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, बलकौर सिंह, रामचंद्र कंबोज, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला संघ चालक डा. सुरेंद्र मलहोत्रा, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, रेणू शर्मा, गुरदेव सिंह राही, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, रत्नलाल बामणिया, जगत कक्कड़, तरुण गुलाटी, पदम जैन, भूपेश मेहता, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, रोहित मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!