Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

शातिर जालसाज आया सीआईए डबवाली पुलिस के शिकंजे में

सिरसा, 14 मई…………..पिछले कई दिनों से पुलिस प्रशासन को झूठी सूचनाएं देकर उन्हें गुमराह कर कई पुलिस अधिकारियों अन्य लोगों को ठगी का शिकार कर चुके एक जालसाज को जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिला के पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह को गुप्त सुचनाएं मिल रही थी कि कोई व्यक्ति पुलिस प्रशासन को झूठी सूचनाएं देकर गुमराह कर उन्हें ठग रहा है । उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए सीआईए स्टाफ डबवाली व साईबर सैल की विशेष टीमें गठित की । पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाए और सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

For Detailed News-

इस संबंध में जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बंटी उर्फ हरीचंद पुत्र ऐसीलाल निवासी पंडिता वाली झुग्गियां तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में कई लोगों से ठगी करने की बातें सामने आई हैं । काबू किए गए जालसाज ने कई पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगोंं को भी गुमराह कर उनके साथ पैसों की ठगी की है । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बंटी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी ने किसी दूसरे की आईडी पर सिम खरीद रखी थी, जिसे वह प्रयोग करता था। पूछताछ के दौरान ठगी की कई अन्य वारदातों व उसके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत शहर थाना डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!