147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

शहर थाना प्रभारी ने पार्षदों से नशे के खिलाफ मांगा सहयोग

शहर थाना प्रभारी ने पार्षदों से नशे के खिलाफ मांगा सहयोग

सिरसा। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर थाना प्रभारी राजकुमार ने आज शहर थाना सिरसा में पार्षदों की बैठक ली। थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि नशे पर रोक लगाने को लेकर क्षेत्र में नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की है। नशा एक गंभीर समस्या बन चुका है, इसलिए लोगों को जागरूक करके युवाओं को इस चिट्टे की बीमारी से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर नशे पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यदि क्षेत्र के लोग व पार्षद पुलिस का सहयोग करें तो नशे की बीमारी को जल्द समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि इसे कंट्रोल न किया गया तो आने वाले समय में हमारी युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में धंसने से रोक नहीं पाएंगे। इसलिए अब भी समय है कि हम एकजुट होकर नशे की रोकथाम के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की सूचना बेहिचक पुलिस को दे। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हाजिर सभी पार्षदों ने शहर थाना प्रभारी को आश्वासत किया कि पुलिस की इस मुहिम में बढ़चढ़कर सहयोग करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!