विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित नए नियम व प्रणाली के बारे में दी गई जानकारी
पंचकूला, 4 अप्रैल अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में आज विवाह के रजिस्ट्रेशन से संबंधित एजेंडा पर संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को हरियाणा सरकार द्वारा जारी विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित नए नियम व प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की गई.
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नई प्रणाली के तहत विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित पायलट प्रोजेक्ट को पंचकूला एवं हिसार जिले से आरंभ किया गया है. इसके अंतर्गत सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विवाह रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता दी गई है. ग्रामीण स्तर पर विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित नई प्रणाली के तहत विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित रजिस्टर ग्राम सचिव, ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिसर, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एवं जिला मजिस्ट्रेट रहेंगे.
श्रीमती निशा यादव ने बताया कि विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित आने वाली समस्याओं को देखते हुए वह आमजन को और सहूलियत प्रदान करने के लिए नई प्रणाली को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर संचालित किया जा रहा है. बैठक में बताए गए ग्रामीण स्तर के संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित हर एक स्तर के कार्यों को सुचारू रूप से किया जाना है. अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा यह भी बताया गया की नई प्रणाली को देखते हुए संबंधित अधिकारी नए रजिस्ट्रेशन सिस्टम के तहत अपने सुझाव अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय को प्रदान कर सकते हैं।