विधानसभा ऐलनाबाद के लिए 2 जोनल मजिस्टे्रट, 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 12 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त
सिरसा 24 सितंबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में जोन अनुसार जोनल मजिस्टे्रट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाकर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता गुलशन वधवा तथा जोन दो के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (शहरी) के कार्यकारी अभियंता भागीरथ को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 12 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है तथा दो सैक्टर ऑफिसर को रिजर्व रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जहां जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी चुनाव को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन करवाने की रहेगी, वहीं सैक्टर ऑफिसर संबंधित बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे किए जाने वाले प्रबंधों को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर समय-समय पर बूथों पर जाकर बूथों के रखरखाव व अन्य प्रबंधों की जानकारी लेंगे।
जोन नम्बर-एक
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद के जोन एक में गांव माधोसिंघाना, मल्लेकां, कोटली, केसुपुरा, उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा के लिए सीएमआरजे राजकीय कॉलेज ऐलनाबाद के एसोसिएट प्रो. डा. रमेश तथा चिलकणी ढाब, भुर्टवाला, कुमथला, मुसली, ममेरां, ममेराखुर्द, पोहड़कां के लिए कृषि विज्ञान केंद्र सिरसा के सीनियर डीईएस डा. अनिल मेहता को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सिरसा के एचओडी राजेंद्र कुमार जिंदल को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार टाउन ऐलनाबाद के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. रविंद्र कुमार को तथा गांव नीमला, धोलपालिया, बेहरवाला खुर्द, ढाणी मोजुवाली, तलवाड़ा खुर्द, दया सिंह थेड़, काशी का बास के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के एसोसिएट प्रो. सज्जन कुमार को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. उमेद सिंह को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि कुत्ताबढ, रत्ताखेड़ा, हुमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, पत्ती कृपाल, मौजुखेड़ा, ढाणी नायकों वाली, बुढीमेड़ी के लिए राजकीय महिला कॉलेज के सहायक प्रो. डा. दिलजीत सिंह को तथा प्रताप नगर, अमृतसर खुर्द, अमृतसर कलां, मिर्जापुर, ठोबरियां, ढाणी संता सिंह, थेड़ मिर्जापुर के लिए सीएमआरजे राजकीय कॉलेज सिरसा के एसोसिएट प्रो. विकास नैन को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि जीएनसी सिरसा के एसोसिएट प्रो. महेंद्र प्रदीप सिंह को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार ढाणी लखजी, मि_ïी सुरेरां, खारी सुरेरां, किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरां, कर्मसाना के लिए सीडीएलयू सिरसा के एसोसिएट प्रो. कपिल चौधरी को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। सीडीएलयू सिरसा के प्रो. सुरेश कुमार को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जोन नम्बर-दो
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद के जोन दो में गांव अरनियांवाली, निर्बाण, बकरियांवाली, गुडियाखेड़ा, बरुवाली-द्वितीय, ढुकड़ा के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. निर्मल सिंह तथा गांव रंधावा, रुपाला उर्फ दड़बा खुर्द, दड़बा कलां, माखोसरानी, नाथुसरी कलां, तरकांवाली के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. विक्रम बंसल को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सिरसा के प्रिंसिपल सुधीर कुमार गिलहोतरा को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव लुदेसर, रुपावास, रायपुर, बरासरी, जमाल, कुतियाना, जोडिय़ा के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. शत्रुजीत को तथा गांव कागदाना, कुम्हारिया, जसानियां, गिगोरानी, रामपुरा ढिल्लो, हंजीरा, गुसाईयाना, खेड़ी, राजपुरा साहनी के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के एसोसिएट प्रो. विष्णु भगवान को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सीडीएलयू सिरसा के एसोसिएट प्रो. डा. राजबीर सिंह दलाल को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव शाहपुरिया, शकरमंदोरी, गंजारुपाणा, रुपाणा बिश्रोईयां चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बागडिय़ा के लिए बहुतकनीकी संस्थान के सीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर सुरेंद्र सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार उप जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश को इन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र से डा. सुनील कुमार को ड्यूटी मजिस्टे्रट व बहुतकनीकी संस्थान सिरसा के सीनियर लैक्चरर डा. राजेश सिंह चौहान व उप सिविल सर्जन रमेश वर्मा को सैक्टर ऑफिसर के तौर पर रिजर्व रखा गया है।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!