लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा
लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा।
18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
इनमें उत्तर प्रदेश की आठ (चार आरक्षित और चार सामान्य), छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और ओडिशा, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीटें शामिल हैं।
कर्नाटक की 14 और महाराष्ट्र की 10 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। साथ ही मंगलवार को छठे चरण के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों अपनी पूरी तकत से चुनाव प्रचार में जुटी गईं है।
भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ से लेकर ओडिशा तक 4 चुनावी रैलियों के द्वारा मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और ओडिशा में दो-दो चुनावी रालियों को संबोधित करेंगे।
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान राहुल गांधी जनसभाओं के द्वारा मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे।
वहीं, आगरा में आज सपा-बसपा-आरएलडी महागठबंधन की भी रैली है, लेकिन चुनाव आयोग के प्रतिबंध के बाद मायावती रैली में शामिल नहीं हो सकेंगी।
चुनाव आयोग के आदेश के बाद आज सुबह से 4 नेताओं के प्रचार अभियान पर रोक शुरू हो गई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सख्त कदम उठाया है।
प्रचार के दौरान विद्वेष फैलाने वाले भाषणों के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सपा नेता आजम खां पर 72 घंटे और बसपा प्रमुख मायावती व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर देशव्यापी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!