जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर लोगों कर रही जागरूक

सिरसा, 9 जून। 

हरियाणा प्रदेश म्हारे की तकदीर बदलदी आवै है…

हरियाणा प्रदेश म्हारे की तकदीर बदलदी आवै है,श्री मनोहर लाल के विकास काम नै जनता खूब सराहवै सै, सड़क्यां के लगा दिए ठाठ, पेट का पाणी हाल्लै कोन्या उठ रैया धर्राट जैसे गीतों के बोल से आजकल जिला के गांव गूंजायमान हो रहे हैं। दरअसल लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष के विकास कार्यों व योजनाओं के बखान के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। 


कान खोल कै सुण ले ताऊ, बात नहीं सहराने की, राम राज मैं कसर नहीं, इसी मौज तेरे हरियाणे की—जैसे गीतों से जहां लोगों को प्रदेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकासात्मक बदलाव के बारे में बताया जा रहा है, वहीं जग जननी कहलावै है, इब होगा इसका नाम, क्यूं इसकी शक्ति भूलगे, इब करवा सशक्तिकरण–,इस भारत देश को सुंदर-स्वच्छ बनाना जैसे गीतों से आमजन को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करते हुए सचेत करने का काम भजन मडलियां गीतों के माध्यम से कर रही हैं। 

For Sale


इसी कड़ी में विभाग की जुगती राम लीडर भजन पार्टी ने गांव तेजाखेड़ा में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जुगती राम की पार्टी द्वारा किसान हित सर्वोपरि कर दिया खूब कमाल तनै, बीमा फसल का तोहफा दे दिया मनोहर लाल सरकार तनै जैसे प्रस्तुत गीतों ने जहां लोगों को सरकार की किसान हितैषी योजनाओं बारे जागरूक किया, वहीं महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण स्वच्छता पर गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को इस दिशा मेंं सचेत रहकर एकजुटता से काम करने के लिए प्रेरित किया। 


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. साहिब राम गोदारा ने बताया कि प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवंं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचानें  के लिए विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के निर्देशानुसार 3 जुलाई तक जिला के सभी गांवों में विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत विभाग की सात भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर आमजन को सरकार की नीतियों व अलग-अलग विभागों की उन योजनाओं की जानकारी दे रही हैं जो जनता से सीधी जुड़ी हुई हैं। इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाकर आमजन को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


गांवों में विभागीय प्रचार अमले द्वारा आमजन को म्हारा गांव जगमग गांव, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी, भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना, फैमिली आईडी, स्वच्छता अभियान, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन सहित सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण नीतियों के साथ-साथ पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है, पर्यावरण संरक्षण व बाल विवाह निषेध जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूक भी किया जा रहा है। जिला के सभी गांवों में आमजन को वर्तमान सरकार द्वारा करवाए गए और चल रहे विकास कार्यों से भी अवगत करवाया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply