लॉकडाउन : सब्जी मंडी के बाहर ही खड़े करें वाहन, सोशल डिस्टेंसिग का रखें ध्यान : तहसीलदार
एसडीएम दिलबाग सिंह के निर्देश पर तहसीलदार हरकेश गुप्ता ने किया ऐलनाबाद सब्जी मंडी का निरीक्षण
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। इसलिए दुकानदार, व्यापारी तथा किसान अपने वाहनों को सब्जी मंडी के बाहर ही खड़ा करें, ताकि मंडी में अनावश्यक भीड़ न होने पाए। मंडी में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन गंभीरता से किया जाए।
यह बात तहसीलदार हरकेश गुप्ता मंगलवार को सब्जी मंडी में दुकानदारों, व्यापारियों तथा उपस्थित किसानों को मंडी में संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बरती जाने वाली सावधानियों व हिदायतों की जानकारी देते हुए कही। एसडीएम दिलबाग सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों व पुलिस के साथ सब्जी मंडी का निरीक्षण किया।
सब्जी मंडी में वाहनों के आवगमन से सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना न होने के चलते कुछ दिक्कत हो रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम दिलबाग सिंह के निर्देश पर तहसीलदार हरकेश गुप्ता ने सुबह सब्जी मंडी का दौरा कर सोशल डिस्टेंसिग व संक्रमण बचाव प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों, व्यापारियों व किसानों से कहा कि इस वैश्विक महामारी में सभी का सहयोग जरूरी है। छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर हम इससे दूर रह सकते हैं। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग व प्रशासन की हिदायतों की उल्लंघन करके स्वयं को व दूसरों को खतरे में डालने का काम न करें। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। अपने वाहनों को सब्जी मंडी के अंदर न लाएं, इन्हें बाहर ही खड़ा करें, ताकि अनावश्यक भीड़ न हो। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति मॉश्क जरूर लगाए। हाथों का दिन में कई बार सेनेटाइज करें।
उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी की वे लॉकडाउन की अनुपालन करें। सोशल डिस्टेंसिग को स्वयं भी और दूसरों को भी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति बिना मॉश्क के न हो। दुकान पर संक्रमण बचाव संबंधी सभी आवश्यक प्रबंध रखें। सब्जी मंडी में आने वाले किसानों को भी जागरूक करें। उचित दूर पर रहते हुए सामान की आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि दुकान पर ज्यादा लोग एकत्रित न होने दें। समय-समय पर दुकान को सेनेटाइज करें, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से भी सोशल डिस्टेंसिग तथा लॉकडाउन की अनुपालना कड़ाई से करवाए जाने बारे दिशा-निर्देश दिए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!