लॉकडाउन : विद्यार्थी घर बैठे ई-लर्निंग से ले रहें अपने विषयों की जानकारी
कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने व इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन मे विद्यार्थियों को घर बैठे विषयों की जानकारी देने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभी अनुदेशकों ई लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करवा रहे हैं। इसके लिए ने अनुदेशकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का वॉट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है।
प्रिंसिपल लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि सिरसा आईटीआई के सभी अनुदेशकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं के वॉट्सएप ग्रुप बनाए हैं और इन्हीं ग्रुप के माध्यम से सभी बच्चों तक स्टडी मैटेरियल भेजा जा रहा है। महत्वपूर्ण लिंक जो उनके सिलेबस के हिसाब से मैच करते हैं वह उनके वॉट्सएप ग्रुप पर अपलोड किए जा रहे हैं ताकि छात्र, छत्राएं अपने घर बैठे-बैठे इन लिंक को ओपन करके ई-लर्निंग के माध्यम से अपने ट्रेड से संबंधित सभी जानकारियां हासिल कर सकें।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते आजकल संस्थान के प्रांगण में कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। इस कारण से हमारे विभाग ने ई-लर्निंग क्लासेस बच्चों के लिए शुरू की हुई हैं। इन्हीं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। अनुदेशक मोहिंद्र, राकेश कुमार, सुखविंद्र, अनुप, जितेंद्र, रमन ने बताया कि संस्थान के अनुदेशक छात्र/छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं भी ले रहे हैं। सिरसा आईटीआई में ड्राइंग व मैथ अनुदेशक ग्रुप में अपना अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेड अनुदेशकों के माध्यम से और संबंधित वॉट्सएप ग्रुप पर अपने मैथ, ड्राइंग और ईएस से संबंधित सिलेबस समय अनुसार प्रति दिन के हिसाब से उपलब्ध करवा रहे हैं। सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन का 1 से 10 प्रतिशत अंश कोरोना रिलीफ फंड हरियाणा में दान किया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!