लॉकडाउन : मॉस्क न लगाने पर एसडीएम ने दुकानदारों के किए चालान
एसडीएम जयबीर यादव ने शहर का किया निरीक्षण, दुकानों पर कोविड-19 बचाव बारे जारी हिदायतों की अनुपालना का लिया जायजा
कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क बहुत ही जरूरी है। ऐसा न करके न केवल स्वयं को बल्कि
दूसरों को भी खतरे में डालना है। इसलिए दुकानदार स्वयं भी तथा दूसरों को भी मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। बिना मॉस्क के ग्राहक को सामान न दें। प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना कड़ाई से की जाए। नियमों की उल्लंघना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात एसडीएम जयवीर यादव ने सोमवार को बाजार का निरीक्षण करने के दौरान दुकानदारों को कही। इस दौरान उन्होंने बाजार में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी हिदायतों व उपायों की अनुपालना का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानदार बिना मॉस्क के मिले। एसडीएम ने इन दुकानदारों के मौके पर ही चालान किए और मॉस्क लगाने की नसीहत दी। उन्होंने दुकानदारों को कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाना प्रत्येक के लिए अनिवार्य है। दुकानदार स्वयं व दुकान पर काम करने वाला हर व्यक्ति मॉस्क लगाए। कोई ग्राहक बिना मॉस्क दुकान पर आए उसे सामान न दें।
उन्होंने कहा कि दुकान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों। दुकान के सामाने दो गज की दूरी के हिसाब से गोलदारे बनाएं और ग्राह को उनमें खड़े करके ही सामान की आपूर्ति करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। दुकान पर कोविड-19 बचाव के लिए सेनेटाइजर आदि सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सख्ती से की जाए। निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें व बंद करें। उन्होंने आह्वान किया कि दुकानदार व आमजन लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना में सहयोग करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
एसडीएम जयवीर यादव ने सोमवार को बाल भवन स्थित शैल्टर होम का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शैल्टर होम की रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खाने की गुुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कोविड-19 संक्रमण बचाव के सभी आवश्यक प्रबंधों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!