लॉकडाउन : जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों के लिए कानूनी सहायता बारे हेल्पलाइन नम्बर जारी
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल नायर ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत जरूरमंद महिलाओं व बच्चों के लिए प्राधिकरण की ओर से हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। जरूरतमंद बच्चे व महिलाएं हेल्पलाइन नम्बर 01666-247002 पर कानूनी सहायता से संबंधित संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नम्बर पर पैनल एडवोकेट श्रीमती मनदीप कौर की ड्यूटी लगाई है, जोकि 3 मई, 2020 तक इस कार्य के लिए अपनी सेवाएं देंगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य के दौरान जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा जारी दिशा-निर्देश पर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नम्बर पर पैनल एडवोकेट श्रीमती मनदीप कौर की ड्यूटी रहेगी, जोकि प्रत्येक कॉल को अटेंड करेंगी। इसके अलावा आने वाली प्रत्येक कॉल का रजिस्टर में इंद्राज करना भी सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी जरूरतमंद महिला या बच्चा कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01666-247002 पर संपर्क कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!