*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

लॉकडाउन : एक मई तक सूखा राशन के लिए पात्र व्यक्तियों का सर्वे पूरा कर दें रिपोर्ट : उपायुक्त

सिरसा, 29 अप्रैल।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी जरूरतमंद बेसहारा पात्र व्यक्ति भूखा रहे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड नहीं है और न ही कोई रोजगार है। ऐसे लोगों की पहचान के लिए प्रशासन द्वारा जिला में 980 यूनिट कमेटियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। संबंधित कमेटियां एक मई तक सर्वे कार्य पूरा करके रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में दें।

For Detailed News-


उपायुक्त बुधवार को स्थानीय लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में सूखा राशन वितरण बारे जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी राजेश कुमार, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति भूखा न रहे और ऐसे सभी लोगों को सूखा राशन मिले। इसके लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को सैक्टर कमेटी तथा जोनल कमेटी आपसी तालमेल से पूरा करें, ताकि कोई पात्र व्यक्ति सूखा राशन से वंचित न रह पाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों की पहचान के लिए सर्वे कार्य में तेजी लाई जाए और एक मई तक सर्वे कार्य को पूरा कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाए और इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही व कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि यूनिट कमेटियों द्वारा भेजी गई सूची की जांच कर वास्तविक पात्र व्यक्तियों पहचान करें।   जोनल कमेटी पात्र व्यक्तियों की सूची की वैरिफिकेशन के लिए सक्षम है। इसलिए जोनल कमेटी ही पात्र व्यक्तियों को टोकन जारी करके सूची जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा को भिजवाएं तथा इसकी एक प्रति उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं।  उन्होंने कहा कि किसी कार्यालय को फार्म ऑनलाइन करने में कोई परेशानी आ रही है तो संंबंधित ई-दिशा केंद्र में संपर्क कर यह कार्य करवा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि यूनिट कमेटियों द्वारा दिए गए डाटा को अपडेट करवाएं। इसके लिए नगर पालिका व खंड कार्यालय के तकनीकी स्टाफ की जरूरत अनुसार ड्यूटी लगाई जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!