*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

लॉकडाउन : आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने बारे टीमों का गठन

सिरसा 08 अप्रैल।  


जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा उपमंडलवार निगरानी के लिए विभिन्न विभागों की टीमों का गठन किया गया है, ये टीमें संयुक्त रुप से संबंधित क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखेगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण सामग्री जैसे मास्क, फ्लोर क्लीनर, हैंड सैनिटाइजर, दस्ताने अन्य स्वच्छता उत्पाद, खाद्य पदार्थ, ड्रग्स इत्यादि जैसे आवश्यक वस्तुओं की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में चिकित्सा अधिकारी, ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी, एएफएसओ या इंस्पेक्टर (खाद्य एवं आपूर्ति विभाग), कानूनी मेट्रोलॉजी इंस्पेक्टर (वजन या माप) या उनके प्रतिनिधि, खाद्य सुरक्षा अधिकारी या उसका प्रतिनिधि तथा संबंधित एस.एच.ओ. शामिल है। उन्होंने बताया कि ये टीमें जिला के उपमंडल सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली में संयुक्त रुप से नजर रखेगी और कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस बारे सख्त कार्रवाई करे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!