Vice-President of India Shri Jagdeep Dhankhar Addresses 5th Global Alumni Meet at Panjab University 

लेखन प्रतियोगिता विजेता पूनम रानी को उपायुक्त ने प्रदान किया 11 हजार रुपये का चैक

सिरसा, 28 जुलाई।

For Detailed News-


   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कैंप कार्यालय में सिरसा जिला के गांव मैहना खेड़ा की पूनम रानी पुत्री हरद्वारी को राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल करने पर 11 हजार रुपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया। पूनम रानी ने अपने भाई के साथ उपायुक्त से चैक प्राप्त किया। उपायुक्त ने दोनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार हनुमानदास भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


गौरतलब है कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में आम जनता को मत डालने हेतु जागरूक करने के लिये लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस लेखन प्रतियोगिता में जिला सिरसा की पुनम रानी पुत्री हरद्वारी लाल गांव मैहना खेड़ा ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसी कड़ी में उपायुक्त ने मंगवाल को लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 11000/- रुपये का चैक ईनाम स्वरूप पूनम को प्रदान किया।