राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 300 बच्चों ने भाग लिया
सिरसा, 30 जुलाई।
31 को विशेष बच्चों की करवाई जाएगी चित्रकला प्रतियोगिता
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में 10 से 16 वर्ष आयुवर्ग तक के बच्चों की प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा युवा नेता श्री मुनीष सिंगला ने किया। आज विभिन्न स्कूलों के 300 बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्री मनीष सिंगला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और हमें इस भविष्य को सुरक्षित रखना है, क्योंकि देश का भविष्य इन्ही हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती पुनम नागपाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 300 बच्चों ने भाग लिया। आज की प्रतियोगिता स्वच्छ भारत विषय पर आयोजित करवाई गई। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को तीसरे चरण की प्रतियोगिता में रैड समूह में 5-10 वर्ष तक बच्चे तथा येला समूह में 11-18 वर्ष तक के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ये दोनों समूह विशेष बच्चों के लिए बनाए गये हैं। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता विनोद स्वामी, हरपिंद्र शर्मा, उदेश गुप्ता, अशोक शर्मा, नवदीश गर्ग, लक्की डाबर सहित विभिन्न स्कूलों से आये हुये अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!