*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी ने 6 लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी

रोहतक:

 राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि पार्टी हरियाणा की दस लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी।

उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया सोनीपत से, रणबीर दाहिमा हिसार से, कांता देवी सिरसा से, सूबे सिंह खिच्ची गुरूग्राम से, रोहताश अहलावत अंबाला से, कृष्ण परमार रोहतक से लोकसभा का उम्मीदवार घोषित कियका गया है। इसके अलावा अन्य चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी

उन्होंने कहा कि भाजपा देशवासियों का असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने के सिवाय कोई ऐसा कार्य नहीं किया, जिससे दूसरी बार भी भाजपा सरकार बना सके। 

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालराय ने पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया की अध्यक्षता में कोर कमेटी का गठन किया, जोकि हरियाणा में हो रहे सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कैंपेन चलाएगी।

इस कमेटी में अजीत सिंह भाली आनंदपुर, सूबेसिंह खिच्ची, सोदान सिंह, ओमप्रकाश वाल्मीकि, कर्मवीर बागड़ी, धर्मपाल उर्फ धर्मा, संत भारती दास, कविता देवी, कौशल्या देवी, राजबीर उर्फ राजू, कुमारी किरण गिल, राजनारायण जाटव, बलबीर रंगा, बलजिंद्र बरवाला, हंसराज अहलावत, राजबाला देवी, आशा रानी, रफीक खान, सूरजमुखी उर्फ नेहा, किशनलाल, रामरती देवी को शामिल किया गया है। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply