*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजॉल

सिरसा, 29 जनवरी।


                अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे सभी बच्चों को दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को विश्वास दिलाने के लिए शिक्षक स्वयं भी इस दवा को खा सकता है ताकि बच्चे को भय न हो कि गोली खाने से उन्हें कोई दिक्कत होगी।


                अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आगामी 10 फरवरी को जिला के 1 से 19 वर्ष की आयु के 4 लाख 29 हजार बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा (एलबेंडाजॉल) खिलाई जाएगी। बैठक में एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले के 843 राजकीय स्कूलों, 273 निजी स्कूलों तथा 1377 आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चे पढ़ रहे हैं, उनको इस अभियान के तहत यह गोली दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आईटीआई तथा अन्य राजकीय कॉलेज जिसमें 19 वर्ष तक की आयु के छात्र-छात्राएं शिक्षा ले रहे हो उनको भी यह दवाई निशुल्क वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में ईंट भट्टों, भवन निर्माण ऐरिया व स्लम एरिया में जहां श्रमिक कार्य कर रहे हो, उनके एक से उन्नीस वर्ष के बच्चों को निशुल्क दवा उक्त कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़ों की समस्या से बहुत से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं, इससे निजात पाने के लिए 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दवाई खाना खाने के उपरान्त खिलाई जाए व बच्चों को अपने सामने टैबलेट चबाकर खिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान को पूर्णरुप से सफल बनाने के लिए गांव के पंच-सरपंच, नंबरदार तथा सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों का भी सहयोग ले।


                सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने बताया कि पेट के कीड़े मारने की दवाई खाने अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है तो वे तुरंत 108 नम्बर पर फोन कर सिविल सर्जन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एलबेंडाजॉल टैबलेट खाने से वैसे तो कोई नुकसान नहीं है पर फिर भी अगर किसी बच्चे में डर है या उसे खाने से कोई दिक्कत लगती है तो वे हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कीड़े मारने की दवाई के बारे में विस्तार से बताया तथा जिन बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं उनके लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वायरस से बचनेे के लिए दिन में बार-बार हैंडवॉश करने चाहिए। किसी भी व्यक्ति से मिलते हैं तो उससे हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें, समय-समय पर शारीरिक जांच करवाते रहें। उन्होंने बताया कि एलबेंडाजोल की टैबलेट से किसी तरह का नुकसान नहीं होता। अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन तथा अन्य चिकित्सकों व अधिकारियों ने भी यह टैबलेट ली।

                सजग रहे, किसी भी तरह की अफवाहों से बचे : एडीसी मनदीप कौर


                अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सजग रहें, अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप चीन में है। जिला में नागरिकों को घबराने की जरुरत नहीं है, लेकिन बचाव के तौर पर सजग रहें और अगर कोई व्यक्ति चीन से वापिस आया है और उसमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण हो तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से काफी लोग प्रभावित हो रहे है, जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को लेकर निर्देश जारी किए है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस पर निगरानी के बारे मे हिदायत जारी की है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!