MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

रानियां विधानसभा क्षेत्र में बैनर, होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित

सिरसा, 2 अक्तूबर।


          विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर रानियां विधानसभा क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने दी।


          उपायुक्त ने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र में थेड़ शहीदांवाली गांव में जनसभा व बैनर / होर्डिंग के लिए अनुसूचित जाति चौपाल व बस स्टैंड, गांव बणी के लिए मैन चौक व ग्राम सचिवालय के सामने बस स्टैंड, गांव बचैर में मैन चौक व ग्राम सचिवालय के बस स्टैंड के सामने, गांव नथौर में भी मैन चौगान व बस स्टैंड, सैनपाल में बणी रोड़ बस स्टैंड व बस स्टैंड, गांव कोठा सैनपाल में सामान्य चौपाल बस स्टैंड पर, मम्मडख़ेड़ा में व्यायामशाला व बस स्टैंड, मत्तुवाला में मैन चौक व बस स्टैंड, केहरवाला में शैड व बस स्टैंड, सादेवाला में मैन चौक व बस स्टैंड, बाहिया में वृद्घाश्रम बस स्टैंड के पास के स्थान निर्धारित किये हैं।


          इसी प्रकार गांव जगजीतपुरा में जनसभा व बैनर / होर्डिंग के लिए क्रमश: बस स्टैंड के पास व आंगनवाड़ी, हरिपुरा में नहर के पास आंगनवाड़ी, ढुडियांवाली में उप स्वास्थ्य केन्द्र अनाजमंडी, पत्ती राठावास में उप स्वास्थ्य केन्द्र नजदीक अनाजमंडी, नाईवाला में पंचायत घर व बस स्टैंड, खाजाखेड़ा में मैन बस स्टैंड के पास, गिदड़ा में ग्राम सचिवालय के पास मैन चौक, घोड़ांवाली में सदभावना चौक व जोहड़ के पास, चक्कां में मैन चौक व स्टेडियम के सामने बस स्टैंड, भुन्नां में मैन चौक व चक्का बस स्टैंड पर, मेहनाखेड़ा में पंचायत व मैन रोड़ बस स्टैंड तथा फतेहपुरिया में मैन चौक व बस स्टैंड स्थान निर्धारित किये गए हैं।


          उन्होंने बताया कि गांव खारिया में जनसभा व बैनर / होर्डिंग के लिए क्रमश: अनाजमंडी व बस स्टेंड, दारियावाला में मैन चौक व ग्राम सचिवालय के सामने, पीरखेड़ा में मैन चौक व बीसी चौपाल के सामने, जोधपुरिया में मैन चौक व बस स्टैंड, धोतड़ में चौ. देवीलाल पार्क व मैन बस स्टैंड, ढाणी भंगी में बीसी चौपाल, गावं धनुर में पशु हस्पताल व इसके पास, सुलतानपुरिया में मैन चौक चबुतरा, नानूआना में चौक व जोहड़ के पास, मंगालिया में मैन चौक व बस स्टैंड, मोहम्मदपुरिया में मैन चौक व बस स्टैंड, कुस्सर में बस स्टैंड के पास मैन चौक पर, बालासर में मैन चौक, भड़ोलियांवाली में मैन चौक तथा पशु हस्पताल के पास, रामपुरथेड़ी में मैन बस स्टैंड व नहर के पास, रणजीतपुर थेड़ी में गौरवपट्टï के पास, संतावाली में एससी बस्ती में गौरवपट्टï के पास, नकोड़ा में गांव के पास हिम्मतपुरा बस स्टैंड के सामने, नगराना में वाटर वक्र्स व वृद्घाश्रम, थेड़ी मोहर सिंह में बस स्टैंड चौक पर, अभोली में अनुसूचित जाति चौपाल व बस स्टैंड, गोबिंदपुरा में बस स्टैंड पर, धमोड़ा थेड़ी में बस स्टैंड, ढाणी सतनाम सिंह में अनुसूचित जाति चौपाल व नहर के पास तथा फिरोजाबाद में मैन चौक व ग्राम सचिवालय स्थान निर्धारित किये गए हैं।


          उन्होंने बताया कि गांव ढाणी प्रताप सिंह में जनसभा व बैनर / होर्डिंग के लिए क्रमश: अनुसूचित जाति चौपाल, ओटू में गांव का चौक व वाटर वक्र्स, अबुतगढ में मैन चौक बस स्टैंड व ग्राम सचिवालय के सामने, चकराईयां में पंचायत घर, चक साहिबा में पंचायत घर, मौजूदीन में बस स्टैंड चौक पर, गिदड़ांवाली में बीसी चौपाल व बस स्टैंड, संत नगर में बस स्टैंड के सामने व मैन बाजार बस स्टैंड, दमदमा में स्कूल में आंगनवाड़ी के सामने व सोसायटी के पास, धर्मपुरा में हरीजन चौपाल के सामने व आम चौक नजदीक कुआ के पास, करीवाला में बस स्टैंड व पंचायत घर के पास खाली जगह, हारणी खुर्द में बस स्टैंड के आगे खाली जगह व वाटर वक्र्स के पास खाली जगह, जीवन नगर में पंचायत घर के आगे व आम चौक नजदीक चौकी के पास, ढाणी काहन सिंह में पंचायत घर के आगे व प्रेम कुमार के घर के सामने चौक, अमृतसर खुर्द में शुगर मिल के साथ व पशु हस्पताल के पास चौक, अलीपुर / नानकपुर में अनुसूचित जाति चौपाल की दीवार के पास व रामलीला ग्राउंड, अलीपुर टीटूखेड़ा मेंं ग्राम सचिवालय की चार दीवारी व जोहड़ के नजदीक बस स्टैंड, बनसुधार में बस स्टैंड व बस स्टैंड के पास चौंतरे पर, भंभूर में बस स्टैंड व ग्राम सचिवालय, चामल में जोहड़ पर मैन चौक व ग्राम सचिवालय बस स्टैंड, ढाणी 400 में बस स्टैंड व एससी चौपाल ढाणी लहणा राम, ढाणी ख्योवाली में आंगनवाड़ी के साथ व पंचायत घर के पास तथा गांव झोरडऩाली में अनुसूचित जाति चौपाल की दीवार के पास व बस स्टैंड के पास एससी चौपाल स्थान निर्धारित किये हैं।


          उन्होंने बताया कि गांव मंगाला में जनसभा व बैनर / होर्डिंग के लिए क्रमश: ग्राम सचिवालय की चार दीवारी के साथ व रामलीला ग्राउंड में, नेजाडेला खुर्द में गांव के बीच मैन चौक व मैन बस स्टैंड, मल्लेवाला में अनुसूचित जाति चौपाल के पास, शेखूपुरिया में गांव के बीच भगत चौक के पास व मैन बस स्टैंड, फतेहपुरिया नियामत खां में ग्राम सचिवालय के पास व मैन बस स्टैंड, खाई शेरगढ में मैन चौक गांव के बीच में जोहड़ के पास व मैन बस स्टैंड, बुर्जभंगू में मैन चौक व पंचायत घर के पास व मैन बस स्टैंड, पंजुआना में पंचायत घर के पास व मैन बस स्टैंड, भागसर में मैन चौक व बस स्टैंड के पास, खुईयां नेपालपुर में जोहड़ के पास मैन चौक व बस स्टैंड के पास, साहुवाला प्रथम में मैन बस स्टैंड के पास, कर्मगढ में मैन चौक गांव के बीच, बुढाभाणा में पंचायत घर के पास व मैन बस स्टैंड, किराड़कोट में ग्राम सचिवालय के पास व मैन बस स्टैंड तथा जोहड़ पर स्थान निर्धारित किये गए हैं। इसके अलावा गांव पन्नीवाला मोटा, ढाणी सुखचैन, थेड़ बुडानियां, जीवननगर थेड़, ढाणी लहरांवाली, चक कसाबा, थेहड़ी शमिंद्र सिंह में जनसभा व बैनर / होर्डिंग के लिए क्रमश: मैन चौक गांव के बीच व मैन बस स्टैंड स्थान निर्धारित किये गए हैं।


          उन्होंने बताया कि कस्बा रानियां में होर्डिंग के लिए मेला ग्राउंड नजदीक सोसाईटी रोड़, देवीलाल पार्क, नजदीक बस स्टैंड, नजदीक गऊशाला जीवन नगर रोड़, नजदीक धर्मकांटा बालासर रोड़, नजदीक स्टेडियम नानुआना रोड़, नजदीक रेस्ट हाउस न्यू अनाजमंडी, नजदीक निरंकारी भवन बालासर रोड़, नजदीक गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल सरकारी अस्पताल रोड़, नजदीक न्यू अनाज मंडी गेट नम्बर 3 को.ओ. बैंक के सामने, नजदीक ब्रह्मïकुमारी आश्रम नगराना रोड़, नजदीक पीएनबी चौक नानुआना रोड़ पर बोर्ड लगाए जा सकते हैं तथा रैली भी की जा सकत है। नगरपालिका रानियां द्वारा जनसभा के लिए नई अनाजमंडी वार्ड न. 10, स्टेडियम नानुआना रोड़ वार्ड न. 7 स्थान निर्धारित किए गए हैं। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply