गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

राज्य स्तरीय प्रकाश पर्व समारोह की तैयारियों की कि समीक्षा

सिरसा, 26 जुलाई। 

चेयरमैन श्री चोपड़ा व उपायुक्त अशोक गर्ग ने अधिकारियों को दिये निर्देश


गुरु नानद देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम शालिनी चेतल, एसडीएम विरेंद्र चौधरी, सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र कुमार, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर अजीत सिंह, डीडीपीओ करनाल गगनदीप सिंह, ईओ एमसी अमन ढांडा सहित अन्य अधिकारी मोजूद थे।

Watch This Video Till End….

श्री चोपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए। जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठïा के साथ करें। उन्होंने कहा कि समारोह में आने वाली संगत के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से की जाए ताकि किसी प्रकार की कोई जाम की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा साफ सफाई व शौचालय का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दे। चौराहों को सुंदर सजाया जाए, इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य गेट भी लगवाए जाए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान चला कर अधिक से अधिक संगत को समारोह के बारे में अवगत करवाएं और उन्हें समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दें। बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों की कमेटियां बना दी गई है। इसके अलावा सभी कार्यों की देखरेख के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी प्रबंध समय से पूर्व कर लिए जाएंगे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply