जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

राज्य स्तरीय गुरू नानक प्रकाशोत्सव के आमंत्रण का जन-जन तक जाए संदेश : चौपड़ा

सिरसा,2 जुलाई।

समारोह की तैयारियों को लेकर सुरखाब में डीआईपीआर के निदेशक समीरपाल सरो की अध्यक्षता में हुई बैठक


                      ये बड़े ही हर्ष का विषय है कि 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन सिरसा की पुलिस लाईन में किया जा रहा है। आयोजन में किसी विशेष वर्ग की नहीं अपितु जन-जन की भागीदारी हो, इसके लिए समारोह में आमंत्रण का संदेश हर प्रदेशवासी के पास पहुंचे। इस कार्य में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। 
यह बात हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने आज स्थानीय सुरखाब पर्यटन केंद्र में आयोजित प्रदेश के सभी डीआईपीआरओ की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुभाष सिहाग, संयुक्त निदेशक कुलदीप सैनी व एएसपी सुरेश कुमार हुड्डा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अजीत सहित प्रदेश के सभी उप निदेशक व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे। 
श्री जगदीश चौपड़ा ने कहा कि 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सिरसा की पुलिस लाईन में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय समारोह देश की प्रतिष्ठा को बढाने वाला आयोजन होगा। इस आयोजन को जन-जन की भागीदारी से वास्तविक रूप में राज्य स्तरीय बनाने के लिए इसके आमंत्रण का संदेश हर प्रदेशवासी तक जाना चाहिए। इस कार्य में लोक संपर्क विभाग की भूमिका अहम होगी, इसलिए समारोह में लोगों के आमंत्रण के लिए बेहतर कवरेज करके अधिकारी इस पुण्य के कार्य में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव व गुरू गोबिंद सिंह जैसी सख्सियत को किसी भी दायरे में बांधना उचित नहीं होगा, क्योंकि वे पूरी मानवता के प्रेरणा के स्रोत थे। इसलिए अधिकारी पूरी लग्न व संपर्णता के भाव से कार्य करते हुए आयोजन का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का काम करें, जिससे समारोह में किसी विशेष वर्ग का नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रतिबिंब नजर आए। उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव जी की वाणी आज भी उतनी ही सार्थक है और मानवता के कल्याण में अहम भूमिका रखती है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरूषों के जन्म दिवस को हम सबको मिलकर मनाना चाहिए। इससे न केवल उन महान आत्माओं का संदेश जनता मिलता है बल्कि आपसी सौहार्द भी मजबूत होता है। 

महानिदेशक समीर पाल सरो ने अधिकारियों को दिए आयोजन को लेकर बेहतर कवरेज करने के निर्देश


महानिदेशक समीरपाल सरो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के आयोजन की जिम्मेवारी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग को दी गई है। सभी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इस जिम्मेवारी पर खरा उतरते हुए विभाग का मान बढाने के साथ-साथ गुरू नानक देव जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन होने में अभी एक महीने के करीब है, इसलिए डीआईपीआरओ अपने जिला से संबंधित गुरूद्वारों व ऐसे श्रद्धालुओं का चिन्हित करें जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लखनीय उपलब्धियां दर्ज की हों और अनुकरणीय हों। ऐसे महानुभवों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अलावा प्रति दिन एक लेख गुरू नानक देव जी के विचारों पर प्रकाशित करवाएं ताकि 4 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय समागम में प्रदेश के कौने-कौने से लोगों की भागीदारी हो सके। उन्होंने कहा कि सभी जिला प्रमुख गुरूद्वारों पर सामग्री एकत्रित करके उसे मुख्यालय भिजवाएं जाए। इसकी एक सीरिज चलाई जाएगी और समारोह के उपरांत पुस्तिका के रूप में प्रकाशन भी किया जाएगा।  

For Sale


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला सिरसा के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि गुरू नानक देवी जी का 550वां प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह पुलिस लाईन में मनाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के कौने-कौने से श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। समागम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के अनुरूप ही व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिसमें पार्किंग, लंगर, प्रदर्शनी व मुख्य स्थल आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, ताकि आवागमन के पुख्ता प्रबंध हो सकें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply