MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

राज्यपाल के राधा-रानी दया किजिए, मां रानी कृपा कीजिए—-भजन पर झूमे श्रद्धालु

सिरसा, 11 जुलाई ।

राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने श्याम मंदिर में भजन गाकर की पूजा अर्चना, खाटू श्याम के जयकारों से गंूजायमान हुआ मंदिर

  उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल गत रात्रि नोहरिया बाजार सिरसा स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में कुलदेवता श्री श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बाबा खाटू श्याम की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की और श्रद्घापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। शुभारंभ  बीजेपी नेता मुनीष सिंगला ने बाबा खाटू श्याम का भजन गाकर किया


                 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा खाटू श्याम का व्यक्तितत्व इतना विराट है कि उसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है। उसकी कथा को श्रवण करने से जीवन की वास्तविक लक्ष्य का बोध होता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को यह जीवन परमात्मा की प्राप्ति के लिए ही मिला है। प्रत्येक इंसान अपने को दोराहे पर पाता है, जिसको श्रेय मार्ग व प्रे्रय मार्ग कहा जाता है। श्रेय मार्ग ईश्वरीय मार्ग है और प्रेय मार्ग संसार का मार्ग है। इंसान को श्रेय मार्ग का चयन कर अपने मात-पिता, बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। इससे वास्तविक सुख की प्राप्ति होती है। हमें स्वयं को जानने का यत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगोंं में धार्मिक व अध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। लोगों को हमारे दिव्य पुरूषों, संतों एवं महात्माओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है तथा उनके सान्निध्य में अध्यात्म में उतरने का अवसर प्राप्त होता है। 


                 इस मौके पर उन्होंने राधा रानी दया किजिए, मां रानी कृपा कीजिए, आंचल में छुपा लिजिए, चरणों में लगा लिजिए, मुझे अपना बना लिजिए भजन गाकर बाबा खाटू श्याम की महिमा का गुणगान भी किया। समाजसेवी एवं नगर पार्षद सुमन शर्मा ने भी हरे का तू है सहारा संवारे, हमने भी तुमको पुकारा है संवारे गीत गाकर अपने भक्ति भाव प्रकट किए। इसके अलावा अन्य श्रद्घालुओं ने भजनों के माध्यम से बाबा खाटू श्याम का गुणगान किया और श्रद्घापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। 


                 मन्दिर के सरंक्षक डा. चांद रत्न शर्मा, सह सरंक्षक तेजपाल शर्मा,नवीन गोयल, राहुल सैनी, रवि मिमानी, हेमंत गोयल, अतुल शर्मा, रवि शर्मा, हरमिन्दर शर्मा, अनिल सोलंकी,राजेश सिंगला, राजेश बंसल,रत्न लाल बजाज,गजेंद्र, रूपेश महेशवरी सहित श्रद्घालु उपस्थित थे।

For Sale


महामहिम राज्यपाल कल देर सांय गांव संगरसाधा स्थित डेरा बाबा भूमण शाह में पहुंचे और ब्रह्मïदास जी महाराज से आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता मुनीष सिंगला, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीर चंद मेहता, गुरचरण सिंह मत्तड़, योगश गर्ग, साबरमल गुर्जर, लक्की डावर, विनोद स्वामी, हरविंद्र शर्मा, गौरव जिंदल, हर्ष खुराना, तिलकराज बोबी, संदीप भाटिया कृष्ण, विक्की मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply