उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि देश की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार

योग करो बिमारी को दूर भगाअो

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि देश की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार

योग गुरू बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि जनसंख्या वृद्धि देश की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार है। इसके नियंत्रण के लिए सरकार को कानून लाना चाहिए। दो के बाद पैदा होने वाले तीसरी संतान को वोट डालने सहित अन्य नागरिक अधिकारी नहीं मिलने चाहिए।

रामदेव ने कहा कि हम 2050 तक जनसंख्या को काबू नहीं कर पाए तो देश में खाने-पीने एवं प्राकृतिक संसाधनों का आकाल पैदा हो जाएगा। इस स्थिति से बचने को दो से अधिक बच्चे पैदा करने की प्रवृति पर कानूनी रूप से बंदिश लगाना चाहिए। तीसरे बच्चे को सरकारी  सुविधाओं से भी वंचित किया जाना चाहिए। इस तरह का कानून देश भर में लागू किया जाना चाहिए।


विपक्ष को योग की सलाह

बाबा ने चुनाव में प्रचंड जीत पर मोदी को बधाई भी दी। कहा, मोदी सरकार से जनता की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। उन्हें और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। विपक्ष को कहा कि वह सदमे हैं। वे  पतंजलि योगपीठ में आकर योग एवं प्राणायाम कर स्वास्थ लाभ प्राप्त करें।  हरिद्वार में गंगा स्नान करने का आमंत्रण भी दिया ।

रामदेव की सरकार से अपेक्षाएं

  • देश में एक राष्ट्र एक कानून 
  • 370 समाप्त होनी चाहिए 
  • नागरिक अधिकारों में भेदभाव करने वाली संविधान की धारा 35-ए को भी समाप्त करना चाहिए
  • राम मंदिर निर्माण के लिए निणार्यक प्रयास के लिएकार्यवाही करें
  • सरकार मंदिर के निर्माण में अब ज्यादा देर न करे 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply