*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

योगासनों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्टूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में योग क्लब द्वारा योगासनों पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

 प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की योग आत्म जागरूकता और आत्म अनुशासन को बढ़ावा देता है और हमें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है। योग क्लब का उद्देश्य योग मुद्राओं का अभ्यास करते हुए यह सीखना है कि योग का उपयोग तनाव को प्रबंधित करने, मन- शरीर के संबंध में सुधार करने और ताकत और लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कैसे किया जा सकता है।

योगासनों पर बनाए गए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र मोनू रहे।  द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष से राघव तथा तृतीय स्थान पर बीएससी की छात्रा शिवानी तथा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हरप्रीत कौर रही। बीए तृतीय वर्ष के छात्र विधान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

 प्रतियोगिता को निष्पक्षता पूर्ण संपन्न कराने का श्रेय निर्णायक मंडल के सदस्य अंग्रेजी विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ मीनू खयालिया और गणित विभाग के डॉक्टर आशीष कुमार को जाता है। प्रतियोगिता को अर्थपूर्ण बनाने और विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता लाने में योग क्लब की प्रभारी डॉक्टर गीता कुमारी सदस्य डॉक्टर सुरेश कुमार, डॉक्टर प्रदीप तथा डॉक्टर हरदीप का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com