युवा बुजुर्गों के अनुभव को आधार मानकर बनाए अपना भविष्य उज्जवल : डीसी अशोक गर्ग
सिरसा, 9 नवंबर।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि समाज के नव निर्माण और स्वच्छ समाज की स्थापना के लिए हमारे बुजुर्गों की अहम भूमिका है। हमारे बुजुर्ग ही हमारे मार्ग दर्शक हैं, जो आने वाली युवा पीढी के सुखद भविष्य की रचना करते हैं। इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि बुजुर्गों के अनुभव को आधार मानकर अपना भविष्य उज्जवल बनाए और उनका हर कदम पर सम्मान करें।
वे आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन सिरसा द्वारा आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बैठक में वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद गौदारा सहित अनेक वरिष्ठï नागरिक मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की रीढ़ है। हम अपने जीवन में अपने बुजुर्गों से सीखते रहते हैं। आज के आधुनिकतावादी युग में बुजुर्गों को युवा कम महत्व दे रहे हैं जो चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग घर की शान होते है, हमें सदेव बुजुर्गों के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि बुजुर्गों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है।
इस मौके पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल, वरिष्ठï नागरिक एचके लाल, प्रेम शर्मा, मनोहर लाल अरोड़ा, ख्यालीराम, राम कुमार, फौजी ओम प्रकाश जाखड़, राम चंद कंबोज, अंशोक कुमार भाटिया, गंगा बिशन वालिया, रूपराम ढाका, राज कुमार सहित अनेक वरिष्ठï नागरिक मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!