युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक
सिरसा, 17 अक्तूबर।
चुनाव संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए करें हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल : नरेश ग्रोवर
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चल रहे स्वीप अभियान के तहत गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा, डीएवी स्कूल कालांवाली व राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कालांवाली मेें मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ को मत के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ा हरमेल सिंह ने युवा मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे 21 अक्तूबर के दिन मतदान अवश्य करें व अपने परिवारजनों को भी मतदान केंद्र पर लेेकर जाए। उन्होंने मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 के बारे में बताते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की मतदान संबंधित समस्या हो तो आप अपनी समस्या का समाधान हेतु इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई सी-विजिल एप पर चुनाव संबंधित जानकारी के अलावा अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का सबसे अधिक महत्व होता है। एक वोट का बहुत बड़ा महत्व है। लोग खुद तो मतदान करने जाएं ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अपनी पसंद का प्रत्याशी चुनें और अगर कोई भी प्रत्याशी पसंद न आये तो नोटा का बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेना होगा और अपने वोट की कीमत समझनी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने अभिभावकों के साथ-साथ आप पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि जिला की मतदान प्रतिशत्ता पूर्व की भांति प्रदेश के अव्वल रहे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!