गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं।जानें ? खास बातें

नई दिल्ली:

मोदी सरकार (Modi Govt) के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करने वाली हैं।

आज सुबह वो अपने आवास से सबसे पहले वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के लिए रवाना हुईं। जहां उन्होंने बजट से जुड़ी कॉपियां अपने ब्रीफकेस (Briefcase) में रखी। जिसे बजट ब्रीफकेस (Budget Briefcase) भी कहा जाता है।

लेकिन इस बार महिला वित्त मंत्री ने बजट ब्रीफकेस नहीं दिखाया। लेकिन उनके हाथ में एक नया मखमली लाल कपड़े में लिपटी बजट कॉपियां नजर आईं, इस लाल कपड़े के ऊपर अशोक स्तंभ का चिन्ह दिख रहा है। इसी के अंदर बजट की कॉपियां हैं। इस बार बजट की तस्वीर नई नजर आई हैं।

बजट ब्रीफकेस की शुरुआत ब्रिटिश काल से शुरू हुई थी। बजट वाली दिन पहले चमड़े की बैग या ब्रीफकेस के साथ वित्त मंत्री संसद भवन पहुंचते हैं।

आजादी के बाद पहले वित्त मंत्री आरके शानमुखम चेट्टी लेदर के थैले के साथ संसद भवन पहुंच थे। उसके बाद कई दशकों तक यहीं थैला लेकर वित्त मंत्री पहुंचते थे।

For Sale

इस बजट ब्रीफकेस में देश के वित्त वर्ष का आर्थिक स्थिति का लेखा-जोखा होता है। 

थैले से ब्रीफकेस में बदलने की परंपरा को पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने तोड़ा और सूट बूट के साथ नया चमड़े का ब्रीफकेस लेकर संसद पहुंचे और देश का बजट पेश किया। 

मनमोहन सिंह के बाद 2019 के अंतरिम बजट तक इसी चमड़े का ब्रीफकेस में बजट की कॉपियां आई लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहले बजट का ब्रीफकेस थोड़ा सा बदला हुआ नजर आ रहा है। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply