मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा गंगा एक्सप्रेसवे – योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा है कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बनेगा। यह 36 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। ये एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से गंगा के किनारे बनाया का निर्णय किया। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 36000 करोड़ का खर्च होगा। ये एक्सप्रेस-वे 6 लेन का बनाया जाएगा। इसकी लम्बाई 600 किलोमीटर होगी।
योगी आदित्यनाथ का दावा है कि ये एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी तेजी से निर्माण किया जाएगा, 270 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे के लिए लिए 8000 करोड़ रुपए से अधिक का आवंटन किया जाएगा। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भी किसान मंडी में प्रतिनिधित्व को लेकर कुछ मुख्य निर्णय भी लिए गए हैं।
एसजीपीजीआई के चिकित्सकों को एम्स के चिकित्सको के समान सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उड़ी फ़िल्म को स्टेट जीएसटी से मुक्त किया गया है। जार्ज फर्नांडीज की मौत पर कैबिनेट ने दुख व्यक्त किया उनकी आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना भी की गई।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!