मुख्यमंत्री पंचकूला में 11961 लाख रुपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात‘-
प्ंाचकूला 2 मार्च।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चण्डीगढ से रिमोट का बटन दबाकर 3 मार्च को प्रातः 10 बजे करोड़ों रुपए की पंाच विकास परियोजनाएं पंचकूला के नागरिकों समर्पित करेगें। इसके साथ ही 4 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 11961.38 लाख रुपए की 9 विकास परियोजनाआंे का उदघाटन एवं शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम का लाईव सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया जाएगा। इसमें अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रहेंगें।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 मेें 500 लाख रुपए की लागत बने हुए महिला छात्रावास के अलावा हिपा की डिविजन लेवल के प्रशिक्षण केन्द्र के भवन का लोकार्पण करेंगें। सैक्टर 25 में बने इस सैंटर पर 901.98 लाख़ रुपए से की लागत आई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर निगम द्वारा 1400 लाख़ रुपए की लागत से शहर में लगाए गए 308 सीसीटीवी कैमरों व दो ड्रोन कमरों का लोकार्पण करने के अलावा माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 40 लाख रुपए की लागत से बने नारायणी अराधना स्थल तथा रायपुर रानी खण्ड के गांव समलेहडी के अपग्रेड हुए राजकीय उच्च विद्यालय के भवन कोे भी समर्पित करेंगें। इस भवन के निर्माण पर 68.83 लाख रुपए की लागत आई है।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा सैक्टर 39 चण्डीगढ में बनाए जाने वाले 12 सरकारी मकानों के निर्माण का नीवं पत्थर रखेंगें। एक कनाल क्षेत्र में बनने वाले इन मकानों के निर्माण पर 722.57 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 500 लाख़ रुपए की लागत से बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय, गावं खेड़ावाली में 44 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले एनएम, जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल तथा पुरातत्व विभाग के सैक्टर 5 में 7800 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राज्य स्तरीय म्यूजियम की भी आधारशिला रखेंगे।
. प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की संख्या बढ़कर हुई 3474
. हरियाणा के 50 प्रतिषत से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध
. 7 संपूर्ण जिलों में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति सुनिष्चित
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!