महिला थाना डबवाली प्रभारी ने गांव जोतावाली में नशे के खिलाफ किया जागरूक
सिरसा। महिला थाना डबवाली प्रभारी कमलेश रानी ने कहा कि नशा परिवारों को बर्बाद कर रहा है। नशे को जड़ से मिटाने के लिए जनसहयोग अति आवश्यक है। इसलिए नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम में सहयोग करें। महिला थाना प्रभारी गांव जोतावाली में नशा मुक्ति अभियान के तहत संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में आकर अनेक परिवार बर्बाद हो रहे है। इसलिए नशा मुक्त समाज के लिए हम सभी को एक होना होगा। हमें नशे के खिलाफ संयुक्त लड़ाई लडऩी होगी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है। इसलिए बेझिझक नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें। नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।फोटो नंबर 3: गांव जोतवाली में ग्रामीणों को संबोधित करती डबवाली महिला थाना प्रभारी कमलेश रानी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!